नवीनतम लेख

बसाले मन मंदिर में राम (Basale Maan Mandir Me Ram)

बसाले मन मंदिर में राम,

बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

बसालें मन मंदिर में राम,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी,

क्या आएगी काम,

तेरा मेरा करते करते,

तेरा मेरा करते करते,

निकल जाएंगे प्राण,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


जिस पर होती कृपा गुरु की,

मिलता उसको ज्ञान,

जो चलता है गुरु वचनों पर,

जो चलता है गुरु वचनों पर,

मिले उसे भगवान,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


राम नाम जीवन का सहारा,

राम बिना सुना जग सारा,

राम बिना सुना तन मन धन,

राम बिना सुना तन मन धन,

सुना तेरा ध्यान,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


नाते तेरे सब झूठें है,

कोई ना आए काम,

साथ में तेरे कोई चले ना,

साथ में तेरे कोई चले ना,

संग चले हरी नाम,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


बसाले मन मंदिर में राम,

बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

बसालें मन मंदिर में राम,

बसालें मन मंदिर में राम ॥

कुंभ संक्रांति के दिन दान

हिंदू धर्म में, सूर्य देव के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सूर्य जब दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं, तब इसे संक्रांति कहा जाता है। दरअसल, सूर्य जिस राशि में प्रवेश कर सकते हैं, उस दिन को उसी राशि के संक्रांति के नाम से जाना जाता है।

नमामि श्री गणराज दयाल(Namami Shri Ganraj Dayal)

नमामि श्री गणराज दयाल,
करत हो भक्तन का प्रतिपाल,

क्यों रखते हैं रवि प्रदोष व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी महीने का पहला प्रदोष व्रत माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाएगा। यह तिथि शुरुआत 9 फरवरी 2025, रविवार के दिन पड़ेगी और इसी दिन व्रत करना फलदायी होगा।

जगन्नाथ भगवान जी का भजन (Jagannath Bhagwan Ji Ka Bhajan)

चारों धाम में सबसे बड़ा है ,जगन्नाथ धाम
जगन्नाथ भगवान की, महिमा अपरम्पार