नवीनतम लेख

कार्तिक पूर्णिमा पर धन लाभ

कार्तिक पूर्णिमा पर राशियों में दुर्लभ संयोग, इस उपाय से हो सकती है पैसों की बारिश 


कार्तिक माह सनातन धर्म में अत्यंत शुभ है। इस महीने में श्रद्धालु पवित्र नदियों के किनारे पर समय बिताते हैं या फिर घरों में तुलसी और केले के पौधों की पूजा करते हैं और प्रतिदिन दीप जलाते हैं। कार्तिक मास की पूर्णिमा का भी विशेष महत्व होता है। इस दिन दान-पुण्य का विशेष प्रभाव माना गया है। यह दिन सभी पापों से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर एक विशेष और दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जो महाधन योग का निर्माण करेगा और 03 राशियों की किस्मत को विशेष रूप से चमकाएगा।



कार्तिक पूर्णिमा में बुध का राशि परिवर्तन


इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को है और इस दिन एक विशेष ज्योतिषीय घटना होने वाली है। कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का यह राशि परिवर्तन एक महाधन योग का निर्माण करेगा, इसे ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है। महाधन योग के इस विशेष संयोग के कारण तीन राशियों के लिए अपार खुशियों के दरवाजे खुल सकते हैं और उनके जीवन में समृद्धि का आगमन हो सकता है।


तीन राशियों के लिए विशेष लाभ


इस दुर्लभ महाधन योग का प्रभाव तीन राशियों - मिथुन, मेष और मकर पर विशेष रूप से पड़ेगा। आइए जानते हैं कि इस योग के कारण इन राशियों के लिए क्या-क्या लाभ होने की संभावना है।


1) मिथुन राशि


मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महाधन योग अपार खुशियां लेकर आएगा। परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा और उन्हें पारिवारिक सहयोग मिलेगा। उनके जीवन में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस अवधि में करियर में भी उन्नति की संभावना प्रबल है, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में बुलंदी पर पहुंच सकते हैं। मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक संपन्नता का हो सकता है और नए अवसर भी मिल सकते हैं। 

विशेष उपाय: इस दिन श्री हरि की पूजा के साथ-साथ हरे रंग के कपड़े पहनकर भगवान विष्णु का ध्यान करें। इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा और जीवन में आ रही कठिनाइयां दूर होंगी।


2) मेष राशि


मेष राशि के जातकों के लिए भी यह महाधन योग विशेष लाभकारी साबित हो सकता है। इस राशि के लोगों के विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं, जो उनके करियर या व्यापार में नई संभावनाओं को जन्म दे सकते हैं। व्यापार और नौकरी में तरक्की की पूरी संभावना है। इस अवधि में उन पर लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी और वे आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।

विशेष उपाय: इस दिन श्री गणेश का ध्यान करें और पीले रंग का वस्त्र धारण करें। इससे राहु और केतु का प्रभाव भी अनुकूल रहेगा और विदेश यात्रा या नौकरी में वृद्धि के योग बनेंगे।


3) मकर राशि


मकर राशि के जातकों के लिए यह महाधन योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवधि में कुंवारे लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं और उनके जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। इनके लिए यह समय आर्थिक लाभ का भी है और अध्यात्म में रुचि बढ़ने का योग बन रहा है। इस योग के कारण उनके जीवन में स्थिरता और सुख-समृद्धि का वास हो सकता है। 

विशेष उपाय: मकर राशि के जातकों को इस दिन काले तिल का दान करना चाहिए। इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी और वे धन-संपत्ति में वृद्धि और मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।


महाधन योग का महत्व और उपासना


कार्तिक पूर्णिमा का दुर्लभ महाधन योग बहुत ही शुभ है। इस दिन किए गए पूजा-पाठ और दान-पुण्य का विशेष फल प्राप्त होता है। इस दिन तुलसी के पौधे की विशेष पूजा करने और भगवान विष्णु को दीप अर्पित करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। कार्तिक पूर्णिमा का यह दुर्लभ संयोग उन लोगों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है जो सच्चे मन से पूजा और दान करते हैं। इस महाधन योग के प्रभाव से मिथुन, मेष और मकर राशि के जातक आर्थिक समृद्धि, पारिवारिक सुख एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।


षटतिला एकादशी पर ना करें ये काम

षटतिला एकादशी भगवान विष्णु जी को समर्पित है। हर साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को ही षटतिला एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी (Aai Bhagon Me Bahar Jhula Jhule Radha Rani)

आई बागों में बहार,
झूला झूले राधा प्यारी ।

एक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम(Ek Tu Hi Hai Mera Baki Sab Hai Veham)

मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम,

यह भी जाने