नवीनतम लेख

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की(Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।


सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

सारा जहां है एक चमन और,

इस चमन के फूल हम,

इन सभी फूलो में श्यामा,

हम निशानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


जैसे गंगा और यमुना की,

धारा बहती भूमि पर,

वैसे ही बहती है ममता,

राधा रानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


तन भी तेरा मन भी तेरा,

मेरा क्या है लाड़ली,

तेरा तुझको सौंपती हूँ,

यह निशानी आप की।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


उम्र भर गाती रहूँ मैं,

महिमा श्यामा आप की,

अपने चरणों में ही रखना,

मेहरबानी आप की ।


सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

बच्छ बारस शुभ मूहूर्त, पूजा विधि (Bachh Baras Shubh Muhrat, Puja Vidhi)

बच्छ बारस जिसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है। ये पर्व आगामी 28 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा।

गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो(Gira Ja Raha Hu Utha Lo)

प्रभु अपने दर से, अब तो ना टालो,
गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो,

सामा-चकेवा और मुढ़ी-बतासे

सामा-चकेवा मिथिलांचल में भाई-बहन के प्रेम और अपनत्व का प्रतीक है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल सप्तमी से कार्तिक पूर्णिमा तक नौ दिन चलता है।

दिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी(Dil Mein Shree Ram Base Hai Sang Mata Janki)

दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,

यह भी जाने