नवीनतम लेख

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की(Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।


सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

सारा जहां है एक चमन और,

इस चमन के फूल हम,

इन सभी फूलो में श्यामा,

हम निशानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


जैसे गंगा और यमुना की,

धारा बहती भूमि पर,

वैसे ही बहती है ममता,

राधा रानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


तन भी तेरा मन भी तेरा,

मेरा क्या है लाड़ली,

तेरा तुझको सौंपती हूँ,

यह निशानी आप की।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


उम्र भर गाती रहूँ मैं,

महिमा श्यामा आप की,

अपने चरणों में ही रखना,

मेहरबानी आप की ।


सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

क्यों मनाई जाती है गोपाष्टमी, जानिए पूजा विधि

गोपाष्टमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान कृष्ण के गौ-पालन और लीलाओं की याद दिलाता हैं। गोपाष्टमी दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें गोप का अर्थ है "गायों का पालन करने वाला" या "गोपाल" और अष्टमी का अर्थ हैं अष्टमी तिथि या आठवां दिन।

करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं - माँ संतोषी (Karti Hu Tumhara Vrat Main)

करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं,
स्वीकार करो माँ,

सूर्यदेव की पूजा किस विधि से करें?

वेदों में सूर्य को न केवल जगत की आत्मा बल्कि ईश्वर का नेत्र भी माना गया है। जीवन, स्वास्थ्य और शक्ति के देवता के रूप में उनकी पूजा की जाती है।

यह भी जाने