नवीनतम लेख

राधे जय जय माधव दयिते (Radhe Jai Jai Madhav Dayite)

राधे जय जय माधव-दयिते

गोकुल-तरुणी-मंडल-महिते


दामोदर-रति-वर्धन-वेषे

हरि-निष्कुट-वृंदा-विपिनेशे


राधे जय जय माधव-दयिते

गोकुल-तरुणी-मंडल-महिते


वृषभानुदधि-नव-शशि-लेखे

ललिता-सखि गुण-रमित-विशाखे


राधे जय जय माधव-दयिते

गोकुल-तरुणी-मंडल-महिते


करुणां कुरु मयि करुणा-भरिते

सनक सनातन वर्णित चरिते


राधे जय जय माधव-दयिते

गोकुल-तरुणी-मंडल-महिते

शिवरात्रि की महिमा अपार (Shivratri Ki Mahima Apaar)

शिवरात्रि की महिमा अपार,
पूजा शिव की करो,

ओ मैया तेरा मुझको, दीदार हो जाए (O Maiya Tera Mujhko Deedar Ho Jaye)

ओ मैया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,

फुलेरा दूज का श्रीकृष्ण से संबंध

फुलेरा दूज का त्योहार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है और धूमधाम से मनाया जाता है।

बसंत पंचमी पूजा विधि

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।

यह भी जाने