नवीनतम लेख

षटतिला एकादशी के मंत्र

Shattila Ekadashi Upay 2025: षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के इन मंत्रों का करें जाप, साथ ही करें ये 8 उपाय 


25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी का व्रत है। इस दिन तिल का काफी महत्व होता है। षटतिला एकादशी के दिन तिल का छह तरीकों से प्रयोग किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में भी विशेष रूप से तिल का इस्तेमाल किया जाता है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और उसे जीवन में वैभव प्राप्त होता है। तो आइए, इस आर्टिकल में विस्तार से षटतिला एकादशी के मंत्र और महाउपाय को जानते हैं। 

तिल से करें यह छह उपाय 


इस दिन तिल मिश्रित जल से स्नान करने, तिल का उबटन लगाने, तिल से हवन करने, तिल मिश्रित जल का सेवन करने, तिल का भोजन करने और तिल का दान करने का विधान है। षटतिला एकादशी के दिन तिल का मुख्य रूप से इन छह तरीकों से उपयोग करने पर ही माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। 

षटतिला एकादशी के दिन करें ये उपाय


  1. आर्थिक उन्नति हेतु षटतिला एकादशी के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर, तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें। इस दिन ऐसा करने से जातक की आर्थिक उन्नति होती है। 
  2. वहीं, अगर आप लंबे समय से कर्ज के बोझ से परेशान हैं तो षटतिला एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर कर्ज से जल्दी मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना करें। इससे जल्द ही आपके ऊपर से कर्ज का बोझ उतर जाएगा।
  3. अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति दयनीय है और धन लाभ नहीं हो पा रहा है। तो इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त षटतिला एकादशी का उपवास रखें और साथ ही पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठ बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख आएं। इससे आर्थिक समस्याओं का अंत होगा। 
  4. इसके अलावा अगर व्यापार की रफ्तार धीमी है तो षटतिला एकादशी के दिन श्री विष्णु की पूजा के समय एक पीले रंग का कपड़ा लें। उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक चांदी का सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना लें। अब उस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख लें। इससे व्यापार में तेजी आएगी और आर्थिक उन्नति भी होगी।
  5. अगर आपके दांपत्य जीवन से मधुरता कहीं गायब हो गई है या आपके रिश्ते की ऊष्मा कम हो गई है तो षटतिला एकादशी के दिन एक कच्चा, जटा वाला नारियल लेकर, उसे एक पीले कपड़े में लपेट लें। अब नारियल पर उस कपड़े को मौली की सहायता से बांध दें और श्री विष्णु मंदिर में अर्पित कर दें। इससे  आपका रिश्ता फिर से खिल उठेगा। 
  6. अगर आपके मन पसंद विवाह में लंबे समय से दिक्कतें आ रही हैं तो षटतिला एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के आगे बैठकर “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का एक माला यानी 108 बार जाप करें। मंत्र जाप के बाद हाथ जोड़कर श्री विष्णु और मां लक्ष्मी से अपने मनपसंद विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें। इससे मनपसंद विवाह में आ रही परेशानियों का हल निकलेगा।
  7. अगर आपको लंबे समय से अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है या आपका प्रमोशन किसी कारण से रुका है। तो इस एकादशी के दिन एक कच्चे मिट्टी के घड़े में गेहूं भरकर, उस पर ढक्कन लगाकर, घड़े को किसी सुपात्र ब्राह्मण को दान दें और अपनी बेहतरी के लिए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें।  ऐसा करने से जातक को जल्द ही अच्छी नौकरी मिलेगी और आपके प्रमोशन में आ रही परेशानी भी दूर होगी।
  8. अपने करियर की बेहतरी या बिजनेस को एक नए मुकाम तक पहुंचाने हेतु षटतिला एकादशी के दिन पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और भगवान के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ कहते हुए अर्पित कर दें। साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इस दिन केले का भी भोग लगा सकते हैं। इससे जातक के नौकरी इत्यादि में अच्छी शुरुआत होगी और बिजनेस में भी सफलता मिलेगी। 
सफला एकादशी पर अर्पित करें ये चीजें

पौष माह की कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी का व्रत विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने और व्रत रखने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

रखो हाथ ढाल तलवार मजबूती, जगदम्बा(Rakho Hath Dhal Talwar Majbuti Jagdamba)

रखो हाथ ढाल तलवार मुठ मजबूती,
मुठ मजबूती ए धरदे रे जगदम्बा,

पहली बार गणगौर व्रत कैसे करें

गणगौर व्रत हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। यह व्रत मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है, इसे विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं।

श्री कृष्ण चालीसा ( Shri Krishna Chalisa)

बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम ।
अरुण अधर जनु बिम्बफल, नयन कमल अभिराम ॥

यह भी जाने