नवीनतम लेख

हमने ब्रज के ग्वाले से, अपना दिल लगाया है(Humne Braj Ke Gwale Se Apna Dil Lagaya Hai )

हमने ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है,

नींद भी गवाई है,

चैन भी गवाया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


दिल मेरा बेकाबू,

हो जाता है उस पर,

देखता है मेरी तरफ,

और मुस्कुराता है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


कई बार चाहा उसे,

हाले दिल सुनाऊ मैं,

होंठ मेरे खुल ना सके,

सामने जो आया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


सब ये समझते है,

वो बांसुरी बजाता है,

पर उसने इशारों से,

हमको बुलाया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


हमने ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है,

नींद भी गवाई है,

चैन भी गवाया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥

जन्म उत्सव आपका हम,आज (Janam Utsav Aapka Hum Aaj)

जन्म उत्सव आपका हम, आज मनाएंगे,

चलो चलिए माँ के धाम, मैया ने बुलाया है (Chalo Chaliye Maa Ke Dham Bulawa Aaya Hai)

चलो चलिए माँ के धाम,
मैया ने बुलाया है,

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ (Hey Jyoti Roop Jwala Maa)

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ,
तेरी ज्योति सबसे न्यारी है ।

उत्पन्ना एकादशी पर एकाक्षी नारियल अर्पण

उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान विष्णु और एकादशी माता की पूजा के लिए विशेष माना जाता है।

यह भी जाने