नवीनतम लेख

हमने ब्रज के ग्वाले से, अपना दिल लगाया है(Humne Braj Ke Gwale Se Apna Dil Lagaya Hai )

हमने ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है,

नींद भी गवाई है,

चैन भी गवाया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


दिल मेरा बेकाबू,

हो जाता है उस पर,

देखता है मेरी तरफ,

और मुस्कुराता है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


कई बार चाहा उसे,

हाले दिल सुनाऊ मैं,

होंठ मेरे खुल ना सके,

सामने जो आया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


सब ये समझते है,

वो बांसुरी बजाता है,

पर उसने इशारों से,

हमको बुलाया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥


हमने ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है,

नींद भी गवाई है,

चैन भी गवाया है,

हमनें ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है ॥

भवसागर तारण कारण हे (Bhava Sagara Tarana Karana He)

भवसागर तारण कारण हे ।
रविनन्दन बन्धन खण्डन हे ॥

करूँ वंदन हे शिव नंदन (Karu Vandan Hey Shiv Nandan )

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,

राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला (Ram Ka Har Pal Dhyan Lagaye Ram Naam Matwala)

राम का हर पल ध्यान लगाए,
राम नाम मतवाला,

श्री खाटु श्याम चालीसा (Shri Khatu Shyam Chalisa)

श्री गुरु चरणन ध्यान धर, सुमीर सच्चिदानंद ।
श्याम चालीसा भजत हूँ, रच चौपाई छंद ।

यह भी जाने