नवीनतम लेख

जन्म उत्सव आपका हम,आज (Janam Utsav Aapka Hum Aaj)

जन्म उत्सव आपका हम,

आज मनाएंगे,

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


चंदन की चौकी पे हम,

कान्हा तुम्हे बिठाएंगे,

गंगा के पावन जल से,

कान्हा तुम्हे नहलाएंगे,

भावो के पुष्पों से हम,

कान्हा तुम्हे सजाएंगे,

नजर कहीं ना लग जाए,

काला टिका लगाएंगे,

श्रृंगार बड़ा ही पावन है,

लगता ये बड़ा मनभावन है,

केसरिया बागा तुम्हे,

कान्हा पहनाएंगे।

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


रंगो और गुब्बारों से,

हम दरबार सजाएंगे,

मेवे और मलाई का,

कान्हा केक बनाएंगे,

चॉकलेट टॉफियां लाएंगे,

खुशियों के दीप जलाएंगे,

छोटे छोटे हाथों से,

तुम्हे केक खिलाएंगे।

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


स्वर्ग से देवी देव भी,

सेलिब्रेशन में आए है,

अपने संग में सांवरे,

गिफ्ट पैक भी लाए है,

उपहार प्रेम का जो लाए,

कान्हा के मन को वो भाए,

भजनो का एक पुष्प ‘मोहित’,

चरणों में चढ़ाएंगे ॥


झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥


जन्म उत्सव आपका हम,

आज मनाएंगे,

झूमेंगे नाचेंगे हम,

खुशियां मनाएंगे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे,

की हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,

कन्हैया हैप्पी बर्थडे ॥

परदे में बैठे, यूँ ना मुस्कुराइये (Parde Me Bethe Bethe Yun Na Muskuraiye)

परदे में बैठे-बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,

सोना चांदी हिरे मोती - भजन (Sona Chandi Heera Moti)

सोना चांदी हिरे मोती,
रंगले बंगले महल चौबारे ॥

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे(Itni Vinti Hai Tumse Hai Bhole Mere)

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना (Hari Ji Meri Lagi Lagan Mat Todna)

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लाला* जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,