नवीनतम लेख
चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए, जहाँ बालाजी का दरबार है,
बाँधु जिसपे राखी, वो कलाई चाहिए,
ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली, सिंघ सवारी पे है लगती भली ॥
माघ का महीना हिंदू धर्म में पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस महीने में स्नान करने का विशेष महत्व है, जिसे माघ स्नान कहते हैं। मान्यता है कि माघ महीने में देवता पृथ्वी पर आते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।