नवीनतम लेख
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है, हमको तो जो कुछ भी देता,
गुड़ी पड़वा मुख्य रूप से चैत्र माह में नवरात्रि की प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसी दिन से नववर्ष की शुरुआत भी होती है। इस साल गुड़ी पड़वा 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी और इसी दिन चैत्र नवरात्रि भी शुरू होगी।
यही आशा लेकर आती हूँ, हर बार तुम्हारे मंदिर में,
हम पापी तुम पाप खंडन नीको ठाकुर देसा