हो होली खेलत आज युगल जोड़ी
होली खेलत आज युगल जोड़ी, होली खेलत
सुनो भवानी अरज हमारी,
दया करो माँ कृपा करो माँ,
नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते
शंख चक्र गदाहस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते
यूं तो नवरात्रि पूरे साल मे 4 बार आती है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो नवरात्रि माघ और आषाढ़ के समय मनाई जाती है। जिन्हें गुप्त नवरात्रि के रूप मे जाना जाता है।