नवीनतम लेख
बेगा सा पधारो जी, सभा में म्हारे आओ गणराज,
बीच भंवर में फसी मेरी नैया, तुम्ही हो खिवैया माँ,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम । चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान ॥
बता मेरे यार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥
बता दो कोई माँ के भवन की राह ॥
बसाले मन मंदिर में राम, बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बम बम बम बम बम भोला, पहना सन्यासी चोला,
बम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं,