नवीनतम लेख
मेरे भोले की सवारी आज आयी, मेरे शंकर की सवारी आज आयी,
मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन, तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,
उनकी ही कृपा से एकदम मस्त जिंदगी है
डम ढोल नगाड़ा बाजे, झन झन झनकारा बाजे,
अब कोई ना सहारा बिन तेरे, महाकाल गंगाधर मेरे ॥
महादेव शंकर हैं जग से निराले, बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मगन ईश्वर की भक्ति में, अरे मन क्यों नहीं होता।
मगन हो करके शिव शंकर, मधुर डमरू बजाते है,
हम पापी तुम पाप खंडन नीको ठाकुर देसा