देवों के महादेव है कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,
बल, बुद्धि और विद्या के देव माने जानें वाले हनुमान जी की जयंती भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण जगह रखती है। यह पर्व उन भक्तों के लिए विशेष होता है जो जीवन में भक्ति, शक्ति और साहस को महत्व देते हैं।
सोने की लंका जलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
शिव ही आधार है सारे संसार के,
ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,