नवीनतम लेख

तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे (Tumko Tumhare Bete Pukare)

तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,

आ जाओ मैया घर में हमारे ॥


बेटे तुम्हारे लाखों है मैया,

किसी का महल है,

किसी की है कुटिया,

तुम्हे एक जैसे,

लगते है सारे,

आ जाओ मैया घर में हमारे ॥


ना हिरे ना मोती ना,

जवाहरात है माँ,

ना ही अमीरों की,

यहाँ ठाठ है माँ,

मगर तेरा मंदिर है,

दिल में हमारे,

आ जाओ मैया घर में हमारे ॥


दिन रात तेरी,

सेवा करेंगे,

बिठाकर के पलकों में,

तुमको रखेंगे,

‘सोनू’ तुम्हारी बाट निहारें,

आ जाओ मैया घर में हमारे ॥


तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,

आ जाओ मैया घर में हमारे ॥

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है (Yahi Wo Tantra Hai Yahi Wo Mantra Hai )

बम भोले बम भोले बम बम बम,
यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है,

किस दिन रखा जाएगा माघ माह का प्रदोष व्रत?

जनवरी महीने का दूसरा प्रदोष व्रत सोमवार, 27 जनवरी को मनाया जाएगा। माघ मास में आने वाला यह पावन पर्व भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस बार का प्रदोष व्रत अनेक शुभ योगों से युक्त होने के कारण भक्तों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला सिद्ध होगा।

मकर संक्रांति पर विशेष उपाय

2025 में, मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इस त्योहार को देश के सभी लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं।

शुक्रवार को किन मंत्रों का जाप करें?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन सुख, समृद्धि और वैभव के प्रतीक शुक्र देव की उपासना के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करने से धन और सुख-संपत्ति में वृद्धि होती है।

यह भी जाने