नवीनतम लेख

सूर्य मंत्र

ॐ सूर्याय नमः 

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकरः 

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।

ॐ घृणि सूर्याय नमः

ॐ घृणि सूर्य्यः आदित्यः

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय,

मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।


अथ कीलकम् (Ath Keelakam)

कीलकम् का पाठ देवी कवचम् और अर्गला स्तोत्रम् के बाद किया जाता है और इसके बाद वेदोक्तम रात्रि सूक्तम् का पाठ किया जाता है। कीलकम् एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है जो चण्डी पाठ से पहले सुनाया जाता है।

राम के रंग में रंगा हुआ है, अंजनीसुत बजरंग बाला (Ram Ke Rang Mein Ranga Hua Hai Anjani Sut Bajrangbala)

राम के रंग में रंगा हुआ है,
अंजनीसुत बजरंग बाला,

जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये (Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye)

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,

यह भी जाने