नवीनतम लेख

तेरी तुलना किससे करूं माँ(Teri Tulna Kisse Karu Maa)

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले तू रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


मेरे हँसने पर हँसती है,

रोने पर रोती है,

फिर भी मैं ये समझ ना पाया,

माँ कैसी होती है,

मैं खोया इस जग के सुख में,

माँ मेरे ख्याल में खोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले माँ रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


मिल जाएगा दुनिया का सुख,

सपनो में जो प्यारा,

पा लूँगा मैं सबकुछ यहाँ पर,

माँ ना मिलेगी दौबारा,

आँखों के हर इक आंसू से,

साँसे माँ ने संजोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले माँ रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


जैसे अँधेरे में रहकर,

करता दीप उजाला,

ऐसे बेधड़क तुझको माँ की

ममता ने है पाला,

जबतक सोया मैं ना चैन से,

तबतक माँ नहीं सोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले माँ रोई,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई ॥


तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तेरी तुलना किससे करूं माँ,

तुमसा और ना कोई,

जब जब टुटा मेरा खिलौना,

मुझसे पहले तू रोई,

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,

तुमसा और ना कोई ॥

जपूं नारायणी तेरो नाम (Japu Narayani Tero Naam)

जपूँ नारायणी तेरो नाम,
राणीसती माँ झुँझनवाली,

दर्श अमावस्या पूजा विधि

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का विशेष महत्व है, जो पितरों की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए समर्पित मानी जाती है। इस दिन पितरों की पूजा करना, तर्पण देना और धूप देना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम (Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam)

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

यशोदा जयंती व्रत विधि और लाभ

हिंदू धर्म में यशोदा जयंती बहुत ही पावन मानी गई है। इस दिन को भगवान श्री कृष्ण की मां यशोदा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था।

यह भी जाने