नवीनतम लेख

टूटी झोपड़िया मेरी माँ (Tuti Jhupdiya Meri Maa Garib Ghar Aajana)

टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।

बड़े बड़े लोग मैया जागरण कराये

मैं कीर्तन करवाऊ मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


बड़े बड़े लोग मैया चोला चढ़ाये

मैं चुनरी चड़ाऊ मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


बड़े बड़े लोग मैया हार पहनाये

मैं फुल्लो की माला पहनाऊ मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


बड़े बड़े लोग मैया पायल पहनाये

मैं बिछुए पहनाऊ मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


बड़े बड़े लोग मैया मेवा खिलाये

मैं हलवा खिलाऊ मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


बड़े बड़े लोग मैया लंगर लगावे

मै कन्या जिमाऊं मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


बड़े बड़े लोग मैया गाड़िया में आएँ

मै पैदल आऊँ मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।


टूटी झोपड़िया मेरी माँ,

गरीब घर आ जाना ।

आज है जानकी जयंती 2025

हिंदू धर्म में जानकी जयंती का बहुत महत्व है। इस पर्व को माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। साल 2025 में जानकी जयंती आज यानी 21 फरवरी, शुक्रवार को मनाई जाएगी।

अहोई अष्टमी का महत्व और मुहूर्त

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है। यह व्रत माताओं के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन माताएं अपने पुत्रों की कुशलता और उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए निर्जला व्रत करती हैं।

आमलकी एकादशी पर आंवल के उपाय

हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी मनाई जाती है। आमलकी एकादशी का व्रत स्त्री और पुरुष दोनों रखते हैं। इस शुभ अवसर पर साधक व्रत रख भगवान विष्णु की भक्ति भाव से पूजा करते हैं।

पौष माह में क्या करें और क्या नहीं

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह साल का 10 वां, महीना होता है जो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। वैदिक पंचाग के अनुसार इस साल पौष माह 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है।

यह भी जाने