नवीनतम लेख

उड़ उड़ जा रे पंछी (Ud Ud Ja Re Panchhi )

उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


ऊँचे पर्वतो पे देखो,

मैया जी विराजी है,

वैष्णो देवी कहके,

दुनिया बुलाती है,

शेरावाली कह के सारी,

दुनिया बुलाती है,

मेरे मन की बातें सारी,

मेरे मन की बातें,

मेरे मन की बातें सारी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


माँ का भवन जब तेरे,

नज़दीक आएगा,

माँ से मिलन का आनंद,

बढ़ता ही जायेगा,

मैया जी के पास मेरी,

मैया जी के पास,

मैया जी के पास मेरी,

अर्ज़ी लगइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


दर्शन माँ का जब,

नैन तेरे पाएंगे,

एक साथ कई जन्मों के,

पाप धूल जायेंगे,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

मैया के चरण में,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

लोट लोट जइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा(Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ।

मकर संक्रांति पर अद्भुत संयोग

मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का समापन होता है। जो इसे और भी शुभ बनाता है। इस दिन मांगलिक कार्य, निवेश और खरीदारी के लिए समय अनुकूल है।

श्री लक्ष्मीनारायण जी की आरती

जय लक्ष्मी-विष्णो, स्वामी जय लक्ष्मीनारायण,
जय माधव, जय श्रीपति, जय, जय, जय विष्णो॥

महाकाल नाम जपिये, झूठा झमेला (Mahakal Naam Japiye Jutha Jhamela)

महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,

यह भी जाने