नवीनतम लेख

छोटी होली पर करें ये उपाय

छोटी होली के दिन जरूर करें ये उपाय, आने वाले साल नहीं होगी कोई परेशानी


फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है। छोटी होली के दिन होलिका दहन किया जाता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। इस साल ये दिन गुरुवार को है, जो भगवान विष्णु का दिन है जिन्होंने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी। तो आइए समझते हैं छोटी होली के कुछ विशेष उपायो को जो आपको भी बुरी नजर से रक्षा करेंगे। 



छोटी होली पर सुख और समृद्धि के उपाय  


  • वर्ष भर सुख और समृद्धि के लिए अपने पूजा स्थल पर घी के दीये जलाएं.
  • छोटी होली के दिन प्रातःकाल भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें तथा उन्हें भोग लगाएं।
  • धूप और कपूर जला कर अपने घर में घुमाएं जिससे घर का वातवारण शुद्ध होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी। 
  • नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें इससे आप भय से दूर रहेंगे, घर के सभी सदस्यों से से भी ये पाठ करने को कहें।  



छोटी होली पर नीम और लौंग के उपाय 


अगर आप अक्सर बीमार पड़ते हैं, या फिर आपके घर में कोई सदस्य है जिसका स्वास्थ्य खराब रहता है। तो आप उनके हाथों नीम के पत्ते तुड़वा लें और उसे 5 लौंग के साथ एक कागज में रख 7 बार घुमा कर नजर उतार दें। फिर आपके शहर में जहां भी होलिकादहन होता है वहां होली की आग में छोड़ दें। इससे आप के ऊपर से और आपके घर के सदस्यों को लगी बुरी नजर खत्म हो जाएगी और आपको स्वस्थ महसूस होगा। 



छोटी होली पर धन लाभ के उपाय 


छोटी होली के दिन ही होलिकादहन मनाया जाता है, इस दिन आप होलिकादहन के बाद थोड़ी सी राख को अपने घर ले आएं। उसे एक पैकेट या कागज की पुड़िया में रखकर अपने घर की तिजोरी में अगली होली तक के लिए रख दें। ये पूरे साल होने वाली धन हानि से आपको बचाएगा साथ ही आपको पूरे साल लाभ भी देगा। अगर आपका कोई बिजनेस और दुकान है तो आप वहां की तिजोरी में भी होलिकादहन की राख रख सकते हैं इससे धन लाभ होगा। 


जय जय सुरनायक जन सुखदायक (Jai Jai Surnayak Jan Sukhdayak Prantpal Bhagvant)

जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता ।
गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिधुंसुता प्रिय कंता ॥

अपने रंग रंगलो गजानन (Apne Rang Ranglo Gajanan)

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,
जिनके गले में विषधर काला,

देव है ये भोले भक्तो का, खुद भी भोला भाला (Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka Khud Bhi Bhola Bhala)

देव है ये भोले भक्तो का,
खुद भी भोला भाला,