नवीनतम लेख

बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)

बम बम भोले बोल योगिया बम बम भोले बोल,

भोले नाथ की तकड़ी देती पूरा पूरा तोल,

बम बम भोले बोल ॥


भोले नाथ को जिसने ध्याया उसपर कष्ट ज़रा ना आया,

भोले नाथ की पूजा करके दीन दुखी ने कष्ट मिटाया,

भोले नाथ की कृपा का न जग पर कोई मोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


भोले नाथ बाबा बर्फानी दिलों की जाने आप ज्ञानी,

गले में नाग हाथ में डमरू भोले नाथ की ख़ास निशानी,

जग से पाप मिटाने खातिर ले नेत्र तीसरा खोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


सुख मलसियां वाला कहता ॐ ॐ जब कान में पड़ता,

भक्तों को चढ़ जाती मस्ती रहमत की बारिश सब पे होती,

चिमटा बाजे, डमरू बाजे साथ में बाजे ढोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नजर ना लग जाए (Banke Bihari Tere Naina Kajrare Nazar Na Lag Jaye)

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,
नजर ना लग जाए,

जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की (Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki)

जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की,

यशोदा जयंती व्रत यम-नियम

सनातन हिंदू धर्म में, यशोदा जयंती का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन व्रत के साथ माता यशोदा और भगवान श्री कृष्ण के पूजन का भी विधान है। इस पर्व पर शुद्ध भाव से पूजा-पाठ, व्रत और सेवा करने से माता यशोदा और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,

यह भी जाने