नवीनतम लेख

मासिक जन्म अष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा विधि

मासिक जन्म अष्टमी पर श्री कृष्ण ऐसे करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, सभी मुरादें जल्द होंगी पूरी


हिंदू धर्म में प्रत्येक माह की अष्टमी को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे विश्व में कृष्ण भक्तों के द्वारा खूब हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है। जिसे मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और इसके साथ ही कृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना भी करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान वासुदेव कृष्ण की पूजा करने से भक्तों के सारे रोग, शोक और दुख सब दूर हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं इस माह मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर कैसे भगवान श्री कृष्ण को आप भी प्रसन्न कर सकते हैं।  


मासिक जन्माष्टमी व्रत महत्व


इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का व्रत रखने से यश, कीर्ति, पराक्रम, ऐश्वर्य, सौभाग्य, वैभव, संतान प्राप्ति, धन, संपन्नता, आरोग्य, आयु तथा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही व्यक्ति की हर इच्छाएं भी पूरी होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस व्रत को करने से 5 आशीर्वाद निश्चित रूप से मिलते हैं।


मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि 


  1. मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
  2. इसके बाद मंदिर को साफ करें और गंगा जल छिड़ककर पवित्र करें.
  3. अब एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान श्री कृष्ण और श्री राधा रानी की मूर्ति विराजित करें.
  4. प्रतिमा के समक्ष घी का दीपक जलाएं और व्रत पूजा का संकल्प करें।
  5. पंचामृत या गंगाजल से भगवान को स्नान कराएं।
  6. इसके बाद भगवान कृष्ण को नए वस्त्र पहनाएं और बाद में श्रृंगार भी करें।
  7. तुलसी के पत्ते, माखन, मिश्री, फल और पुष्प अर्पित करें इस दौरान भगवान कृष्ण के मंत्रों का जाप करें.
  8. फिर दीपक जलाकर आरती करें और भगवान के मंत्रों का जाप करें.
  9. भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा का पाठ अवश्य करें.
  10. भगवान को मिश्री, मक्खन और फल का भोग लगाएं. भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करें.
  11. अंत में गरीबों को अन्न-धन का दान करें.

 

इन मंत्रों का करें जाप 


श्रीकृष्ण के शक्तिशाली मंत्र


कृं कृष्णाय नमः
ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण: प्रचोदयात
ओम क्लीम कृष्णाय नमः
गोकुल नाथाय नमः


जान लें पूजा का शुभ समय


पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को देर रात 03 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को देर रात 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। मान्यता के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था । ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को देर रात 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक है। 


ऐसे पाएं पापों से मुक्ति 


जो शंख में जल लेकर 'ॐ नमो नारायणाय' का उच्चारण करते हुए श्रीकृष्ण का अभिषेक करता है। वह सम्पूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है। मान्यता है कि चरणोदक को शंख में रखकर जो अपने मस्तक पर धारण करता है वह सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है और जो भक्त भगवान के मस्तक के ऊपर से शंख को घुमा कर उससे अपने घर को सींचता है, उसके घर में कभी अशुभ नहीं होता है।  


चाहे सुख हो दुःख हो, एक ही नाम बोलो जी (Chahe Sukh Ho Dukh Ho Ek Hi Naam Bolo Ji)

चाहे सुख हो दुःख हो,
एक ही नाम बोलो जी,

जो विधि कर्म में लिखे विधाता (Jo Vidhi Karam Me Likha Vidhata)

जो विधि कर्म में लिखे विधाता,
मिटाने वाला कोई नहीं,

मार्गशीर्ष के देवता

श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है मासानां मार्गशीर्षोऽहम् यानी महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं। इस माह को धार्मिक ग्रंथों में पवित्र और फलदायी बताया गया है।

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार है,
भोलेनाथ के चरणारविन्द,

यह भी जाने