चैत्र माह की पौराणिक कथा

Chaitra Navratri Katha: साल में दो बार मनाई जाती है नवरात्रि, जानें त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा


नवरात्रि का अर्थ नौ रातें होता है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है। उनके नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्र का खास महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह हिंदू नववर्ष के मौके पर पड़ती है। लेकिन क्या आपको चैत्र नवरात्रि से जुड़ी कथा के बारे में पता है? अगर नहीं तो चलिए लेख के जरिए आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।



कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि?


चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के साथ होगी। वहीं इसका समापन 7 अप्रैल को होगा। कई जगहों पर 6 अप्रैल को भी नवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इन दिनों में भक्त व्रत रखेंगे और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करेंगे।



चैत्र नवरात्रि से जुड़ी कथा


मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा का अवतरण हुआ था। दरअसल महिषासुर का आतंक जब बढ़ रहा है तो देवतागण भगवान विष्णु,शिव और ब्रह्मा के पास मदद के लिए पहुंचे।  इसके बाद तीनों देवताओं ने मां दुर्गा का जन्म पर विचार किया। फिर भगवान शंकर के तेज से माता का मुख, भगवान विष्णु के तेज से देवी की भुजाएं और भगवान ब्रह्मा के तेज से देवी से चरण बने और  मां दुर्गा का  जन्म हुआ। देवी देवताओं ने अपने अस्त्र शस्त्र भी मां दुर्गा को दिए। इसकी मदद से देवी ने महिषासुर नामक राक्षस का अंत किया।



चैत्र नवरात्रि पूजा विधि 


घटस्थापना 

सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें। पूजा स्थल को साफ कर, वहां जौ बोएं। फिर एक पात्र में जल भरें, पत्ते लगाएं और उस पर नारियल रखकर पूजा स्थान पर रखें। कलश पर स्वास्तिक बनाएं और उसे लाल कपड़े से ढके।


मां दुर्गा की पूजा 

पूजा स्थल पर 9 दिनों तक दीप जलाएं। मां दुर्गा का आह्वान करें और फिर माता के मंत्रों का जाप करें।इसके बाद भोग में फल, दूध, मिष्ठान्न आदि अर्पित करें। अंत में माता की आरती करें।  अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करवाएं।


विसर्जन 

नवमी के दिन हवन किया जाता है। हवन में, विभिन्न प्रकार की सामग्री अर्पित की जाती है।नवमी के बाद, घट का विसर्जन किया जाता है।


........................................................................................................
स्कन्द षष्ठी पूजा विधि और उपाय

स्कन्द षष्ठी फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला त्योहार है। यह त्योहार भगवान कार्तिकेय को समर्पित है, जिसका हिंदू धर्म में खास महत्व है।

बाबा तुम जो मिल गए - श्री श्याम (Baba Tum Jo Mil Gaye)

वो नाव कैसे चले
जिसका कोई खेवनहार ना हो,

विनायक चतुर्थी का व्रत कथा

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी सबसे महत्वपूर्ण दिन माना गया है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस दिन भक्त श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।

Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Lyrics (चली जा रही है उमर धीरे धीरे)

चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यूँ आठों पहर धीरे धीरे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।