राधा कृष्ण ने मिल कर खेली बरसाने की होली,
संग किशन के ग्वाल सखा है सखियाँ राधा टोली,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
हृदय में पधारो मेहर करो,
मेरो छोटो सो लड्डू गोपाल,
सखी री बड़ो प्यारो है।
युधिष्ठिर ने फिर पूछा-जनार्दन ! अब आप कृपा कर आश्विन शुक्ल एकादशी का नाम और माहात्म्य मुझे सुनाइये। भगवान् कृष्ण बोले राजन् !