हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर धन-धान्य से भरा रहे। इसके लिए वे नकद और तिजोरी की पूजा करते हैं। भारतीय परंपरा में नकद और तिजोरी धन और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं।
आया पावन सोमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
नित नयो लागे साँवरो,
इकि लेवा नज़र उतार,
जिस ओर नजर फेरूं दादी,
चहुँ ओर नजारा तेरा है,