नवीनतम लेख

जपा कर बैठ कर बन्दे, राम का नाम प्यारा है (Japa Kar Baith Kar Bande Ram Ka Naam Pyara Hai)

जपा कर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है,

राम का नाम प्यारा है,

प्रभु का नाम प्यारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


छुआई चरण रज अपनी,

अहिल्या भव से तारी थी,

पति के श्राप से भक्तो,

बनी पत्थर बेचारी थी,

चरण रज उसको दी अपनी,

हाँ कष्टों से उबारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


पिता के वचनो को माना,

प्रभु जी गंगा आए थे,

प्रभु के पग पखारे थे,

चरणामृत केवट पाए थे,

बिठाया नाव में अपनी,

हाँ गंगा पार उतारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


भगत शबरी की कुटिया में,

प्रभु भाई सहित आए,

बेर झूठे माँ शबरी के,

हाथ से प्रभु जी थे खाए,

माँ शबरी का किया कल्याण,

प्रभु जी बने सहारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


राम के नाम का चन्दन,

श्री हनुमत ने लगाया है,

प्रभु जी ह्रदय लगाए थे,

भरत के सम बताया है,

चिर के सीना दिखलाया,

सभी ने दर्श पाया है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


जपा कर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है,

राम का नाम प्यारा है,

प्रभु का नाम प्यारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥

ये बाबा बहुत बड़ा हैं (Ye Baba Bahut Bada Hai)

हर भक्तों के दिल से निकले,
एक यही आवाज़,

मेरे लखन दुलारें बोल कछु बोल (Mere Lakhan Dulare Bol Kachhu Bol)

मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,

हम तुम्हारे तुम हमारे, बन गए हो सांवरे (Hum Tumhare Tum Hamare Ban Gaye Ho Sanware)

हम तुम्हारे तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे,

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले, तेरी महिमा अपरम्पार है (Shree Diggi Wale Dev Nirale Teri Mahima Aprampar Hai)

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है,