वैशाख कृष्ण बरूथिनी नाम एकादशी (Veshakh Krishn Barothini Naam Ekadashi)

भगवान् कृष्ण ने कहा- हे पाण्डुनन्दन ! अब मैं तुम्हें बरूथिनी एकादशी व्रत का माहात्म्य सुनाता हूँ सुनिये। वैशाख के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम बरूथिनी है। इसी बरूथिनी एकादशी का व्रत करके महाराजा मानधाता ने मोक्ष की प्राप्ति की थी और अनेकों धुन्धुमार इत्यादि राजाओं ने इस एकादशी के व्रत को करके मुक्ति को प्राप्त किया है। अनेक प्रकार की तपस्याएँ हजारों लाखों वर्ष करने पर भी वह फल नहीं प्राप्त होता जो 'इस वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत से प्राप्त होता है। अतएव इस एकादशी का व्रत प्राणीमात्र को करना चाहिये। सूर्यग्रहण में, कुरुक्षेत्र में विधिवत् स्नान-पूजा न कर सौ बार सुवर्ण दान करने का जो फल होता है वह फल केवल वैशाख कृष्ण पक्ष की बरूथिनी एकादशी का व्रत - करने से होता है। श्रद्धा और भक्ति के साथ इस - बरूथिनी एकादशी के व्रत करने वाले के समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं। और वह इस लोक में रहकर सुख और ऐश्वर्य का भोग करता है और अन्तकाल में स्वर्ग सुख को पाता है।

गज-दान महान् पुण्य को देने वाला और पाप एवं संताप का नाश करने वाला है। अश्वदान भी पुण्यप्रद है। मगर गजदान के समान नहीं। मगर भूमिदान का पुण्य अत्यन्त ही महान् है, उसकी तुलना में अश्वदान और गजदान एकदम तुच्छ हैं। भूमिदान से भी अधिक पुण्य फल तिल दान में है और तिलदान से भी अधिक हेम (सुवर्ण) दान में है। और सुवर्ण दान से भी अधिक पुण्य अन्नदान में है। अन्नदान महान् और अक्षय फलों को देने वाला है, इसके समान पुण्य का संचय करने वाला अन्य कोई दान नहीं। यद्यपि भूमि ही माता स्वरूप है, यही सब पदार्थों को उत्पन्न कर जगत् का पालन करती है और यही देवता, दैत्य, मनुष्य, यक्ष, गन्धर्व एवं मनुष्यों को पालने वाली है तथापि इससे भीअधिक और महान् पुण्य अन्न दान में है क्योंकि इससे भूखी आत्मा सन्तुष्ट हो आशीर्वाद देती है। यह दान यद्यपि पृथ्वी पर सर्वोपरि है तथापि कन्यादान इससे भी अधिक पुण्यप्रद और मनोरथों को पूर्ण करने वाला है। मगर अन्नदान और कन्यादान से भी श्रेष्ठ विद्यादान है। यह दान धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला है। वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की बरूथिनी नाम की एकादशी का व्रत करने वालों को ये सभी पुण्यफल अनायास ही प्राप्त हो जाते हैं। शास्त्रों ने बताया है कि जो दुष्ट, मन्द बुद्धि वाले मनुष्य कन्या को बेच कर धन प्राप्त करते हैं वह महान् पापी होते हैं। वह अनेकों जन्म-जन्मान्तर तक नरक में वास कर अन्त में बिडाल योनि में जन्म पाते हैं। इसके विपरीत जो कोई कन्या को वस्त्र एवं अलंकारों से संयुक्त कर श्रद्धा पूर्वक दान देते हैं, उनके पुण्य फल का वर्णन शेष, शारदा और भगवान् शंकर भी नहीं कर सकते।

व्रत करने वालों को दशमी के रोज सायंकाल ही के समय एकादशी व्रत करने का संकल्प करना चाहिए। संकल्प करने के पश्चात् काँस के पात्र मेंभोजन नहीं करना चाहिए। मांस, मसूर, कोदो, साँवा, शाक, मदिरा, दूसरे का जूठा अथवा बारम्बार भोजन नहीं करना चाहिये। साथ ही साथ मन को एकाग्र कर शान्ति पूर्वक रहना चाहिए। एकादशी के दिन प्रातः काल नित्यकर्मों से निवृत्त हो स्नान कर भगवान् का पूजन एवं भजन करना चाहिये। किसी प्रकार के बुरे भावों को मन में न आने देना चाहिये। ऐसे कुत्सित कार्य जुआ, चोरी, झूठ बोलना तथा मैथुन इत्यादि न करना चाहिए। शान्ति से सात्त्विक बुद्धि धारण कर भगवान् का भजन करना चाहिये। दिन एवं रात किसी भी समय निद्रा के वशीभूत नहीं होना चाहिये। बल्कि जागरण कर भगवान् के सामने नृत्य-गीतादि करके भगवान् की आराधना एवं पूजन करना चाहिये। इस प्रकार बरूथिनी एकादशी के व्रत करने वालों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इस कथा के पढ़ने एवं सुनने वालों को हजारों गोदान का फल प्राप्त होता है और अन्त में विष्णुलोक की प्राप्ति होती है।

........................................................................................................
अनंग त्रयोदशी जोड़ों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

अनंग त्रयोदशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। 2024 में यह व्रत 13 दिसंबर को पड़ेगा। इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा, जो मार्गशीर्ष महीने का आखिरी प्रदोष व्रत है।

म्हारा सालासर का बाला, ओ जी अंजनी माँ का लाला(Mhara Salasar Ka Bala O Ji Anjani Maa Ka Lala)

म्हारा सालासर का बाला,
ओ जी अंजनी माँ का लाला,

गाइये गणपति जगवंदन (Gaiye Ganpati Jagvandan)

गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥

2025 की पहली शनि त्रयोदशी कब है

जब शनिवार और त्रयोदशी तिथि एक साथ आती है तो उसे शनि त्रयोदशी कहते हैं। यह एक खास दिन होता है। यह हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।