वृश्चिक संक्रांति की पूजा विधि

Vrischika Sankranti Puja Vidhi 2024: वृश्चिक संक्रांति की पूजा विधि


संक्रांति मतलब सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना और इसका वृश्चिक राशि में प्रवेश वृश्चिक संक्रांति कहलाता है। यह दिन सूर्य देव की विशेष पूजा और दान करने के लिए शुभ है और व्यक्ति के भाग्योदय में होता है। इस दिन भगवान सूर्य की आराधना और जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। लेकिन पूजन की सही विधि के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। तो भक्त वत्सल पर जानते हैं वृश्चिक संक्रांति की पूजा विधि।


वृश्चिक संक्रांति की पूजा विधि


  • वृश्चिक संक्रांति के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्य देव की पूजा करें।
  • तांबे के लोटे में पानी डालकर उसमें लाल चंदन, रोली, हल्दी और सिंदूर मिलाकर भगवान सूर्य को अर्पित करें।
  • उसके बाद धूप-दीप से सूर्य देव की आरती करें।
  • सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें। संभव हो तो सूर्य चालीसा का पाठ करें।
  • घी और लाल चंदन का लेप लगाकर भगवान के सामने दीपक जलाएं।
  • सूर्य देव को लाल फूल अर्पित करें और अंत में गुड़ से बने हलवा का भोग सूर्य देव को लगाएं।


वृश्चिक संक्रांति कब है? 


वैदिक पंचांग के अनुसार, सूर्य कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 16 नवंबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में सूर्य देव 14 दिसंबर तक रहेंगे। इसके अगले दिन 15 दिसंबर को सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। इसलिए वृश्चिक संक्रांति 16 नवंबर को मान्य होगी।


वृश्चिक संक्रांति शुभ मुहूर्त


  • वृश्चिक संक्रांति तिथि पर पुण्य काल सुबह 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।
  • वहीं वृश्चिक संक्रान्ति महा पुण्य काल सुबह 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भक्त पवित्र नदियों में स्नान और पूजा पाठ करने के बाद दान पुण्य करने से बहुत लाभ मिलता है।


वृश्चिक संक्रांति महत्व


हिंदू धर्म में सभी संक्रांति की तरह वृश्चिक संक्रांति का सूर्य देव की पूजा हेतु बहुत अधिक महत्व है। इस दिन  पवित्र नदियों में स्नान कर पूजा पाठ और दान पुण्य करना बहुत लाभकारी माना गया हैं। वृश्चिक संक्रांति  अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए भी कई तरह के अनुष्ठान करने का दिन हैं। मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव की पूजा और मंत्र जाप करने से पुण्य फल प्राप्त होता हैं और जीवन सुखमय हो जाता है।


........................................................................................................
अर्जी सुनकर मेरी मैया, घर में मेरे आई (Arji Sunkar Meri Maiya, Ghar Mein Mere Aayi)

अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,

ऊँचे ऊँचे पर्वत पे, शारदा माँ का डेरा है (Unche Unche Parvat Pe Sharda Maa Ka Dera Hai)

ऊँचे ऊँचे पर्वत पे,
शारदा माँ का डेरा है,

शिव की जटा से बरसे, गंगा की धार है (Shiv Ki Jata Se Barse Ganga Ki Dhar Hai)

शिव की जटा से बरसे,
गंगा की धार है,

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी (Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani)

दरबार तेरा दरबारों में इक खास एहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।