नवीनतम लेख
प्रेम प्रभु का बरस रहा है पीले अमृत प्यासे
नर से नारायण बन जायें, प्रभु ऐसा ज्ञान हमें देना॥ दुखियों के दुःख हम दूर करें, श्रम से कष्टों से नहीं डरें।
नंगे नंगे पाँव चल आगया री माँ, इक तेरा पुजारी ॥
नंदरानी कन्हयो जबर भयो रे, मेरी मटकी उलट के पलट गयो रे ॥
नंदी पे बिठा के तू, घूमा दे भोले जोगिया,
नंद रानी तेरो लाला जबर भयो रे/री महारानी तेरो लाला जबर भयो रे/री
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की ।
नंदभवन में उड़ रही धूल, धूल मोहे प्यारी लगे ॥
नन्द बाबा के अंगना देखो, बज रही आज बधाई,
नमो नमो जय, नमो शिवाय नमो नमो जय, नमो शिवाय