नवीनतम लेख

नंदी पे बिठा के तू, घूमा दे भोले(Nandi Pe Bitha Ke Tu Ghuma De Bhole)

नंदी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

कलयुग का ये दौर,

गौरा बदली सारी दुनिया,

बड़ा स्वार्थी संसार,

वहां जाना है बेकार,

तप कर लेन दे कर लेन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


कैसी भोले तुमने दुनिया बनाई,

देखूँगी एक बार हो,

पापी अधर्मी लोग यहाँ पे,

बहुत बुरा संसार हो,

तुम तो कहते मेरे जगत में,

तुम तो कहते मेरे जगत में,

होती है जय जयकार हो,

गौरा रानी सुनो ये है,

माया की नगरिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


मैने सुना पिया पृथ्वी लोक में,

पावन है हरिद्वार हो,

हरिद्वार ही गंगा धाम है,

कहते है हरी का द्वार हो,

ले चल भोले गंगा किनारे,

ले चल भोले गंगा किनारे,

देखूँगी चमत्कार हो,

होती है क्यो व्याकुल,

इतनी गणपति की मैया,

बड़ा स्वार्थी संसार,

वहां जाना है बेकार,

तप कर लेन दे कर लेन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


गौरा रानी ये गंगा धाम तो,

लाखो योजन दूर हो,

तुम तो अंतर्यामी हो भोले,

फिर काहे मजबूर हो,

अच्छा गौरा गंगा धाम अब,

अच्छा गौरा गंगा धाम अब,

हम जाएँगे जरुर हो,

देर नही करो चलो,

ओ भोले सांवरिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


नंदी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

कलयुग का ये दौर,

गौरा बदली सारी दुनिया,

बड़ा स्वार्थी संसार,

वहां जाना है बेकार,

तप कर लेन दे कर लेन दे,

नन्दी पे बैठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥

तेरे चरणों में सर को, झुकाता रहूं(Tere Charno Mein Sir Ko Jhukata Rahu)

तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,

कण-कण में है राम समाया, जान सके तो जान (Kan Kan Me Hai Ram Samaya Jan Sake Too Jan)

मंदिर-मंदिर जाकर प्राणी,
ढूंढ रहा भगवान,

अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां (Amba Mai Utari Hai Baag Me)

अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां।
(मैय्या, अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां।)

देवा हो देवा गणपति देवा (Deva Ho Deva Ganpati Deva)

गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया

यह भी जाने