नवीनतम लेख

देवा हो देवा गणपति देवा (Deva Ho Deva Ganpati Deva)

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ति मोरया

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ति मोरया ॥


मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥

मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हमसे बढ़कर कौन ॥


हेय देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


अद्भुत रूप ये काया भारी

महिमा बड़ी है दर्शन की

प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की

बिन मांगे पूरी हो जाए

जो भी इच्छा हो मन की

प्रभु जो भी इच्छा हो मन की

हो… जो भी इच्छा हो मन की

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


छोटी सी आशा लाया हूँ

छोटे से मन में दाता

इस छोटे से मन में दाता

माँगने सब आते हैं पहले

सच्चा भक्त ही है पाता

प्रभु सच्चा भक्त ही है पाता

हो…. सच्चा भक्त ही है पाता

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

भक्तों की इस भीड़ में

ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं

हाँ बगुला भगत भी मिलते हैं

भेस बदल कर के भक्तों का

जो भगवान को छलते हैं

अरे जो भगवान को छलते हैं

ओ… जो भगवान को छलते हैं

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

एक डाल के फूलों का भी

अलग अलग है भाग्य रहा

प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा

दिल में रखना डर उसका

मत भूल विधाता जाग रहा

मत भूल विधाता जाग रहा

ओ… मत भूल विधाता जाग रहा ॥


गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हमसे बढ़कर कौन ॥


हेय देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा(Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja)

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर,

कुंभ संक्रांति के दिन दान

हिंदू धर्म में, सूर्य देव के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सूर्य जब दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं, तब इसे संक्रांति कहा जाता है। दरअसल, सूर्य जिस राशि में प्रवेश कर सकते हैं, उस दिन को उसी राशि के संक्रांति के नाम से जाना जाता है।

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की रमा नाम एकादशी (Kaartik Maas Kee Krshn Paksh Kee Rama Naam Ekaadashee)

इतनी कथा सुनकर महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा-प्रभो ! अब आप कृपा करके कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के माहात्म्य का वर्णन करिये। पाण्डुनन्दन की ऐसी वाणी सुन भगवान् कृष्ण ने कहा-हे राजन् !

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार (Gauri Nandan Tera Vandan Karta Hai Sansar)

गौरी नंदन तेरा वंदन,
करता है संसार,

यह भी जाने