नवीनतम लेख

नमो नमो शिवाय(Namo Namo Shivaay)

नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो जय, नमो शिवाय

कितने भोले मेरे शिव हैं

कितने भोले मेरे शिव हैं

करते हैं कमाल शंकर

नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो, नमो शिवाय


चले थे शंकर कथा सुनाने

अमरनाथ का राज बताने

वंशरतन को त्याग के अपने

पार्वती को भेद बताने

कथा को सुनकर अमर हो गया

एक जोड़ा कबूतर का

आज भी उड़ते अमरनाथ में

रूप है गौरी-शंकर का


नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो, नमो शिवाय


विस्तार कर दिया जो ले के शिवा ने

अमरनाथ की हवा पहाड़ी और गुफा में

दिव्य लोक की दिव्य दिशाएं

जपती रहतीं नमो शिवाय

मृत धरती पर आके* शिवा ने

कल्याण कर दिया हम सब का


नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो, नमो शिवाय

जय शंकर महाराज !

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी (Door Nagari Badi Door Nagri)

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हैया,

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो (Maiya Kripa Kar Do Jholi Meri Bhar Do)

मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।

तुम आशा विश्वास हमारे, रामा - भजन (Tum Asha Vishwas Hamare Bhajan)

नाम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा

शंकर का डमरू बाजे रे: शिव भजन (Shankar Ka Damru Baje Re)

शंकर का डमरू बाजे रे,
कैलाशपति शिव नाचे रे ॥

यह भी जाने