नवीनतम लेख

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैंने तो मैया से अर्जी लगाई,

मैया भी खुश होके सिंह चढ़ी आई,

मैं तो माता के दरश पाउँ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


कीर्तन कराया श्रृंगार है सजाया,

ज्योत है जगाई और भोग है लगाया,

मैं तो मैया के मन भाऊ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैया तो भक्तो पे करुणा लुटाए,

ममता का आँचल माँ सिर पे फिराए,

मैं तो चरणों में झुक जाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


आज मेरी खुशियों का ना ही ठिकाना,

कहता ‘रवि’ है मिला सुख का खजाना,

मैं तो भक्ति में खो जाऊ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैं तो झूम झूम नाचू रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥

जय जय जननी श्री गणेश की (Jai Jai Janani Shri Ganesh ki)

जय जय जननी श्री गणेश की
जय जय जननी श्री गणेश की

यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने (Yasoda Ma Ke Hoyo Laal Badhai Saare Bhagta Ne)

यशोदा माँ के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने,

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

बनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो (Banenge Sare Bigde Kaam Prabhu Shri Ram Ko Pujo)

बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,

यह भी जाने