नवीनतम लेख

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,

तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,

सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,

सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,

सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,

जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,

बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,

मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥

दिसंबर माह के व्रत, त्योहार

दिसंबर माह वर्ष का अंतिम महीना होने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने मार्गशीर्ष और पौष के कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

भगवत गीता चालीसा ( Bhagwat Geeta Chalisa )

प्रथमहिं गुरुको शीश नवाऊँ | हरिचरणों में ध्यान लगाऊँ ||१||

काशी में कैलाशी (Kaashi Mein Kailashi)

बम भोले बम भोले
कैलाश का वासी, बम भोले

मै हूँ बेटी तू है माता: भजन (Main Hoon Beti Tu Hai Mata)

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

यह भी जाने