नवीनतम लेख

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,

तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,

सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,

सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,

सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,

जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,

बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,

मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥

परमेश्वर स्तुति स्तोत्रम् (Parameshvar Stuti Stotram)

त्वमेकः शुद्धोऽसि त्वयि निगमबाह्या मलमयं

क्यों मनाते हैं कजलियां पर्व (Kyon Manaate Hain Kajaliyaan Parv)

रक्षाबंधन के एक दिन बाद क्यों मनाते हैं कजलियां पर्व, जानिए क्या है इनका इतिहास

मेरी मां को खबर हो गई(Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi)

कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,

मोक्षदा एकादशी पर कैसे करें तुलसी पूजन

शास्त्रों मोक्षदा एकादशी का व्रत बेहद मंगलकारी माना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है और यह सबसे पावन दिनों में से एक माना जाता है।

यह भी जाने