नवीनतम लेख

बनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो (Banenge Sare Bigde Kaam Prabhu Shri Ram Ko Pujo)

बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,

यही विष्णु यही घनश्याम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


ना होगी धुप की चिंता,

ना कोई भी फिकर होगी,

सुहानी होगी सुबहो शाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


बनो हनुमान के जैसा,

प्रभु श्री राम में तुझको,

नज़र आएँगे चारो धाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


वो कल नल नील केवट और,

विभीषण सा तुम्हारा भी,

जगत में होगा ऊँचा नाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


अयोध्या में गया जो भी,

वही कहता है ‘सुर’ सबसे,

मिलेगा चित्त को आराम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,

यही विष्णु यही घनश्याम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

परीक्षा सफलता पूजा विधि

हिंदू संस्कृति में मनुष्य के जीवन के अलग अलग पड़ावों को संस्कारों के साथ पवित्र बनाया जाता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है विद्यारंभ संस्कार । यह संस्कार बच्चों के जीवन में शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है।

मैय्या का चोला है रंगला

हो, लाली मेरी मात की, जित देखूँ तित लाल
लाली देखन मैं गया, मैं भी हो ग्या लाल

राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा: भजन (Ram Tumhare Aane Se Sukhdham Bana Ye Jag Sara)

हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है जप जप के राम तेरी माला ॥

छठ पूजा: मारबो रे सुगवा (Marbo Re Sugwa Dhanukh Se Chhath Puja Song)

ऊ जे केरवा जे फरेला खबद से,
ओह पर सुगा मेड़राए।