नवीनतम लेख
श्यामा आन बसो वृंदावन में, मेरी उमर बीत गई गोकुल में,
मैं तो अपने श्याम की, दीवानी बन जाउंगी,
मैं थाने सिवरू गजानन देवा, वचनों रा पालनहारा जी ओ ॥
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है, मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं सहारे तेरे, श्याम प्यारे मेरे,
मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे
मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो,