नवीनतम लेख

मैं सहारे तेरे, श्याम प्यारे मेरे (Main Sahare Tere, Shyam Pyare Mere)

मैं सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे,

मेरी चिंता मिटा दे तू,

है जहाँ तेरा दर,

एक छोटा सा घर,

वही मेरा बना दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


तू सहारा है हारे का बाबा,

देख सब कुछ मैं हारा हुआ हूँ,

मेरे जख्मों पे मरहम लगा दे,

मैं मुकद्दरका मारा हुआ हूँ,

मेरा बैरी जहान और जाऊं कहाँ,

श्याम इतना बता दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


शीश चौखट पे तेरी रखा है,

दे दे आशीष ओ शीश दानी,

मेरे आंसू बयाँ कर रहे है,

मेरे हर एक गम की कहानी,

सबको बांटे ख़ुशी,

मेरे होंठो को भी,

मुस्कुराना सिखा दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


थाम लेगा तू हाथ मेरा,

जीत जाऊंगा मैं खाटू वाले,

अब तो मेरे भरोसे की नैया,

है मेरे श्याम तेरे हवाले,

दे गए सब दगा,

देर अब ना लगा,

कुछ करिश्मा दिखा दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


मैं सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे,

मेरी चिंता मिटा दे तू,

है जहाँ तेरा दर,

एक छोटा सा घर,

वही मेरा बना दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥

बजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए (Bajrangi Sarkar, Dwar Tere Aaye)

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,

मां दुर्गा के पवित्र मंत्र

मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा की आराधना और भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस साल मार्गशीर्ष दुर्गाष्टमी 8 दिसंबर 2024, रविवार को पड़ रही है।

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा (Lagan Tumse Laga Baithe Jo Hoga Dekha Jayega)

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,

हे जगवंदन गौरी नन्दन, नाथ गजानन आ जाओ (Hey Jag Vandan Gauri Nandan Nath Gajanan Aa Jao)

हे जगवंदन गौरी नन्दन,
नाथ गजानन आ जाओ,