नवीनतम लेख
गौरा माता दी अख दा तारा, शिव शंकर दा राजदुलारा,
मैया तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती, होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
मैया सुनले मेरी अरदास, सहारा मुझे दे दातिए,
मन नो मोरलियो, रटे तारु नाम,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय सत्य है ईश्वर,
मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना,
मन में है विश्वास अगर जो, श्याम सहारा मिलता है,
मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो,
मैया री मैया एक खिलौना- छोटा सा दिलवा दे