नवीनतम लेख

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


यहाँ कोई नही अपना,

एक तेरा सहारा है,

तेरा सहारा है,

एक तेरा सहारा है मैया,

मैंने देख लिया सबको,

अब तुमको पुकारा है,

कही डूब ना जाऊं मैं,

मेरा हाथ पकड़ रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


चरणों में रहूं तेरी,

बस अर्ज यही मेरी,

है अर्ज यही मेरी,

बस विनती यही मेरी,

स्वीकार करो अर्जी,

अब हो ना कही देरी,

अब दर पे तुम्हारे ही,

मुझको जीना मरना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


विनायक चतुर्थी चालीसा

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश और शिव परिवार की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि गणपति बप्पा की पूजा करने से सभी तरह के विघ्न दूर होते हैं। इसलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रबोधिनी एकादशी (Kaartik Maas Ke Shukl Paksh Kee Prabodhinee Ekaadashee)

ब्रह्माजी ने कहा कि हे मनिश्रेष्ठ ! गंगाजी तभई तक पाप नाशिनी हैं जब तक प्रबोधिनी एकादशी नहीं आती। तीर्थ और देव स्थान भी तभी तक पुण्यस्थल कहे जाते हैं जब तक प्रबोधिनी का व्रत नहीं किया जाता।

पापमोचनी एकादशी पर तुलसी पूजन कैसे करें

पापमोचनी एकादशी भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित है जो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। यह उपवास सभी पापों से छुटकारा पाने और मोक्ष प्राप्त करने के लिये रखा जाता है।

जगत के सर पर जिनका हाथ, वही है अपने भोले नाथ(Jagat Ke Sar Par Jinka Hath Vahi Hai Apne Bholenath)

जगत के सर पर जिनका हाथ,
वही है अपने भोले नाथ,