नवीनतम लेख

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


यहाँ कोई नही अपना,

एक तेरा सहारा है,

तेरा सहारा है,

एक तेरा सहारा है मैया,

मैंने देख लिया सबको,

अब तुमको पुकारा है,

कही डूब ना जाऊं मैं,

मेरा हाथ पकड़ रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


चरणों में रहूं तेरी,

बस अर्ज यही मेरी,

है अर्ज यही मेरी,

बस विनती यही मेरी,

स्वीकार करो अर्जी,

अब हो ना कही देरी,

अब दर पे तुम्हारे ही,

मुझको जीना मरना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


जय जय देवा जय गणपति देवा (Jai Jai Deva Jai Ganpati Deva)

जय जय देवा जय गणपति देवा,
माता है गौरी पिता महादेवा,

वैकुंठ धाम कहां है

वैकुण्ठ धाम एक ऐसा स्थान है जहां कर्महीनता नहीं है, निष्क्रियता नहीं है। कहते हैं कि मरने के बाद पुण्य कर्म करने वाले लोग स्वर्ग या वैकुंठ जाते हैं। सनातन धर्म में बैकुंठ धाम की बहुत चर्चा होती है।

शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से, गंगा की धारा बहती है (Shiv Shankar Tumhari Jatao Se Ganga Ki Dhara Behti Hai)

शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से,
गंगा की धारा बहती है,

शिव जी बिहाने चले, पालकी सजाई के (Shiv Ji Bihane Chale Paalki Sajaaye Ke)

शिव जी बिहाने चले,
पालकी सजाई के,