नवीनतम लेख

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


यहाँ कोई नही अपना,

एक तेरा सहारा है,

तेरा सहारा है,

एक तेरा सहारा है मैया,

मैंने देख लिया सबको,

अब तुमको पुकारा है,

कही डूब ना जाऊं मैं,

मेरा हाथ पकड़ रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


चरणों में रहूं तेरी,

बस अर्ज यही मेरी,

है अर्ज यही मेरी,

बस विनती यही मेरी,

स्वीकार करो अर्जी,

अब हो ना कही देरी,

अब दर पे तुम्हारे ही,

मुझको जीना मरना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं (Gajmukham Dvibhujam Deva Lambodaram)

गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं,
भालचंद्रं देवा देव गौरीशुतं ॥

शबरी रो रो तुम्हे पुकारे (Sabri Ro Ro Tumhe Pukare)

शबरी तुम्हरी बाट निहारे,
वो तो रामा रामा पुकारे,

तेरे मन में राम, तन में राम (Tere Mann Mein Ram Tan Mein Ram)

तेरे मन में राम,
तन में राम ॥

करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां

सदा भवानी दाहनी।
सदा भवानी दाहनी, सम्मुख रहें गणेश।
पांच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा, विष्णु, महेश।