नवीनतम लेख

मैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे (Maiya Ri Maiya Ek Khilona Dilwa De)

मैया री मैया एक खिलौना-

छोटा सा दिलवा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम

सुन मैया सुन मैया

मुझे एक खिलौना दिलवा दे

सुन मैया सुन मैया

मुझे एक खिलौना दिलवा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम


ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा

ना कोई बाजे वाला

मुझको तो बस आज दिला दे

मोहन मुरली वाला

बटन दबा दें ही वह झट से

मुरली मधुर बजा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम


मोर मुकुट हो प्यारा-प्यारा

मेरे मन बस जाए

जो मुरली की धुन सुन ले

वह मस्ती में खो जाए

पग में पायल छम छम बाजे

सबको नाच नचा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम

BhaktiBharat Lyrics


श्याम सुंदर मुरली वाले को

अपना आज बना लूं

मातृ दत्त यदि मिले खिलौना

सोया भाग्य जगा दूं

देर करो मत अब मेरी मैया

जल्दी से दिलवा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम


सुन मैया सुन मैया

मुझे एक खिलौना दिलवा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम

माता भुवनेश्वरी की पूजा विधि

माता भुवनेश्वरी हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली एक प्रमुख देवी हैं, जिन्हें ब्रह्मांड की रानी और सृजन की देवी के रूप में जाना जाता है। उनका नाम "भुवनेश्वरी" दो शब्दों से मिलकर बना है - "भुवन" जिसका अर्थ है ब्रह्मांड और "ईश्वरी" जिसका अर्थ है स्वामिनी।

नई पुस्तक शुभारंभ पूजा विधि

नई पुस्तक का विमोचन किसी लेखक के लिए एक बेहद खास अवसर होता है। यह न केवल उसकी विद्या और ज्ञान का प्रतीक होता है, बल्कि उसकी मेहनत और समर्पण की भी पहचान होती है।

कार्तिगाई दीपम उत्सव क्या है

कार्तिगाई दीपम उत्सव दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो भगवान कार्तिकेय को समर्पित है।

हार गया हूँ बाबा, अब तो आके थाम रे (Haar Gya Hu Baba Ab To Aake Tham Re)

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,