नवीनतम लेख

मैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे (Maiya Ri Maiya Ek Khilona Dilwa De)

मैया री मैया एक खिलौना-

छोटा सा दिलवा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम

सुन मैया सुन मैया

मुझे एक खिलौना दिलवा दे

सुन मैया सुन मैया

मुझे एक खिलौना दिलवा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम


ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा

ना कोई बाजे वाला

मुझको तो बस आज दिला दे

मोहन मुरली वाला

बटन दबा दें ही वह झट से

मुरली मधुर बजा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम


मोर मुकुट हो प्यारा-प्यारा

मेरे मन बस जाए

जो मुरली की धुन सुन ले

वह मस्ती में खो जाए

पग में पायल छम छम बाजे

सबको नाच नचा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम

BhaktiBharat Lyrics


श्याम सुंदर मुरली वाले को

अपना आज बना लूं

मातृ दत्त यदि मिले खिलौना

सोया भाग्य जगा दूं

देर करो मत अब मेरी मैया

जल्दी से दिलवा दे

चाबी भरकर जब छोड़ तो

एक ही रटन लगा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम


सुन मैया सुन मैया

मुझे एक खिलौना दिलवा दे

बोले श्याम श्याम श्याम

बोले श्याम श्याम श्याम

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,

रामनवमी की पौराणिक कथा

सनातन धर्म में श्रीराम का विशेष महत्व है। इसलिए हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष के नौवें दिन श्रीराम के निमित्त रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था।

जब भी नैन मूंदो(Jab Bhi Nain Mundo Jab Bhi Nain Kholo)

जय राधे कृष्णा,
जय राधे कृष्णा,