नवीनतम लेख

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती(Man Tera Mandir Ankhen Diya Bati)

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे महालक्ष माँ गौरी,

तुम अपनी आप है जौहरी,

तेरी कीमत तू ही जाने,

तू बुरा भला पहचाने,

यह कहती दिन और राते,

तेरी लिखी ना जाए बाते,

कोई माने या ना माने,

हम भक्त तेरे दीवाने,

तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे गुणवंती सतवंती,

हे पतवंती रसवंती,

मेरी सुनना यह विनंती,

मेरा चोला रंग बसंती,

हे दुःख भंजन सुखदाती,

हमें सुख देना दिन राती,

जो तेरी महिमा गाये,

मुह मांगी मुरादे पाए,

हर आँख तेरी और निहारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे महाकाली महाशक्ति,

हमें दे दे ऐसी भक्ति,

हे जगजननी महामाया,

है तू ही धुप और छाया,

तू अमर अजर अविनाशी,

तू अनमिट पूरणमाशी,

सब करके दूर अंधेरे,

हमें बक्शो नए सवेरे।

तू तो भक्तों की बिगड़ी संवारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥

दीवाली से पहले खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त

24 अक्टूबर को खरीदारी के लिए दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का रहस्य

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

श्री विन्धेश्वरी चालीसा (Shri Vindheshwari Chalisa)

नमो नमो विन्ध्येश्वरी, नमो नमो जगदम्ब ।
सन्तजनों के काज में, करती नहीं विलम्ब ॥

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके (Har Ghadi Yaad Teri Aaye Sautan Banke)

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके ॥

यह भी जाने