नवीनतम लेख

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती(Man Tera Mandir Ankhen Diya Bati)

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे महालक्ष माँ गौरी,

तुम अपनी आप है जौहरी,

तेरी कीमत तू ही जाने,

तू बुरा भला पहचाने,

यह कहती दिन और राते,

तेरी लिखी ना जाए बाते,

कोई माने या ना माने,

हम भक्त तेरे दीवाने,

तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे गुणवंती सतवंती,

हे पतवंती रसवंती,

मेरी सुनना यह विनंती,

मेरा चोला रंग बसंती,

हे दुःख भंजन सुखदाती,

हमें सुख देना दिन राती,

जो तेरी महिमा गाये,

मुह मांगी मुरादे पाए,

हर आँख तेरी और निहारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे महाकाली महाशक्ति,

हमें दे दे ऐसी भक्ति,

हे जगजननी महामाया,

है तू ही धुप और छाया,

तू अमर अजर अविनाशी,

तू अनमिट पूरणमाशी,

सब करके दूर अंधेरे,

हमें बक्शो नए सवेरे।

तू तो भक्तों की बिगड़ी संवारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥

जया एकादशी के उपाय

जया एकादशी का सनातन धर्म में खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जया एकादशी पर यहां दिए 5 उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है।

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे (Bholenath Ki Shadi Hai Hum Sare Jayege)

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे,
भोलेनाथ की शादी में नाचेंगे गाएंगे,

इस दिन देवता खेलते हैं होली

रंग पंचमी हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती है। यह त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। भक्त वत्सल इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि कैसे इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने पहली बार होली खेली थी।

छठ पूजा कथा

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। इस दौरान सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है।

यह भी जाने