नवीनतम लेख

हे राम भक्त हनुमान जी, मुझे ऐसी भक्ति दो(Hey Ram Bhakt Hanuman Ji Mujhe Aisi Bhakti Do)

हे राम भक्त हनुमान जी,

मुझे ऐसी भक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी


कारज सवारन राम के,

अवतार तुम लहे,

अवतार तुम लहे,

हे शंकर सुवन अंजनीसुत,

मुझको भी मुक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


माना की मैं श्री राम सम,

पावन नहीं प्रभु,

पावन नहीं प्रभु,

सेवा से पावन हो सकूँ,

मुझे ऐसी युक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


जन्मों जन्मों के योग से,

सेवा का पथ मिलें,

सेवा का पथ मिलें,

इस पावन पथ पे चल सकूँ,

अब ना विरक्ति हो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


हे बलशाली हनुमत तेरी,

महिमा अनंत है,

महिमा अनंत है,

सेवक और सेवाधर्म की,

अब ना समाप्ति हो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


हे राम भक्त हनुमान जी,

मुझे ऐसी भक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥

मेरा सर ढकने की माई तेरी चूनर काफी है

धूप समय की लाख सताए मुझ में हिम्मत बाकी है।
धूप समय की लाख सताए मुझ में हिम्मत बाकी है।
मेरा सर ढकने को माई तेरी चूनर काफ़ी है।

देवो के देव हे महादेव (Devo Ke Dev He Mahadev)

नाथों के नाथ महादेव शिव शंकर
भीड़ में सुनसान में साक्षात् शम्भुनाथ

भगवान दत्तात्रेय की पौराणिक कथा

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों देवों के अंश माने जाने वाले भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ था। भगवान दत्तात्रेय को गुरु और भगवान दोनों की उपाधि दी गई है।

चल काँवरिया, चल काँवरिया (Chal Kawariya, Chal Kawariya)

जय हो बैजनाथ
जय हो भोले भंडारी

यह भी जाने