नवीनतम लेख

हे राम भक्त हनुमान जी, मुझे ऐसी भक्ति दो(Hey Ram Bhakt Hanuman Ji Mujhe Aisi Bhakti Do)

हे राम भक्त हनुमान जी,

मुझे ऐसी भक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी


कारज सवारन राम के,

अवतार तुम लहे,

अवतार तुम लहे,

हे शंकर सुवन अंजनीसुत,

मुझको भी मुक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


माना की मैं श्री राम सम,

पावन नहीं प्रभु,

पावन नहीं प्रभु,

सेवा से पावन हो सकूँ,

मुझे ऐसी युक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


जन्मों जन्मों के योग से,

सेवा का पथ मिलें,

सेवा का पथ मिलें,

इस पावन पथ पे चल सकूँ,

अब ना विरक्ति हो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


हे बलशाली हनुमत तेरी,

महिमा अनंत है,

महिमा अनंत है,

सेवक और सेवाधर्म की,

अब ना समाप्ति हो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥


हे राम भक्त हनुमान जी,

मुझे ऐसी भक्ति दो,

चरणों की सेवा कर सकूँ,

प्रभु ऐसी शक्ति दो,

हे राम भक्त हनुमान जी ॥

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के (पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

जानें त्रिपुर भैरवी की महिमा

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन मां भगवती त्रिपुर भैरवी की जयंती मनाई जाती है। यह दिन मां त्रिपुर भैरवी की उत्पत्ति के रूप में मनाया जाता है जो शक्ति और साधना की प्रतीक हैं।

प्रदोष व्रत की कथा

हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। पंचांग के मुताबिक साल 2025 का पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी को रखा जाएगा, इस दिन शनिवार होने के कारण यह शनि प्रदोष भी कहलाएगा।

बैठी हो माँ सामने, कर सोलह श्रृंगार (Baithi Ho Maa Samne Kar Solah Shringar)

बैठी हो माँ सामने,
कर सोलह श्रृंगार,

यह भी जाने