नवीनतम लेख

मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


दुनिया के झूठे नाते,

मैं छोड़ के आया हूँ,

अपना सालासर वाले,

दुनिया का सताया हूँ,

मेरी सुनले दीनदयाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


अपने भक्तो की सुनते,

तूम दातार कहाते हो,

राम राम जो जपता,

उसे गले लगाते हो,

माता अंजनी के लाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


मेरी नैया डगमग डोले,

अब जल्दी आ जाओ,

पकड़ो मेरी कलाई,

आकर पार लगा जाओ,

‘टोनी’ को लो संभाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥

आयो फागण को त्यौहार (Aayo Fagan Ko Tyohar)

आयो फागण को त्यौहार,
नाचे ठुमक ठुमक दातार,

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, सितारा हो तो ऐसा हो (Krishna Ghar Nand Ke Janme Sitara Ho To Aisa Ho)

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,

प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये (Prabhu Jo Tumhe Hum Batakar Ke Roye)

प्रभु जो तुम्हे हम,
बताकर के रोये,

शारदीय नवरात्रि: मां दुर्गा का आगमन, घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त जानें

शारदीय नवरात्रि के दौरान धरती पर आती है मां दुर्गा, जानिए क्या है प्रतिपदा के दिन घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी जाने