नवीनतम लेख

मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


दुनिया के झूठे नाते,

मैं छोड़ के आया हूँ,

अपना सालासर वाले,

दुनिया का सताया हूँ,

मेरी सुनले दीनदयाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


अपने भक्तो की सुनते,

तूम दातार कहाते हो,

राम राम जो जपता,

उसे गले लगाते हो,

माता अंजनी के लाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


मेरी नैया डगमग डोले,

अब जल्दी आ जाओ,

पकड़ो मेरी कलाई,

आकर पार लगा जाओ,

‘टोनी’ को लो संभाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥

सबके दिल में, श्याम की तस्वीर है (Sabke Dil Mein, Shyam Ki Tasveer Hai)

सबके दिल में,
श्याम की तस्वीर है,

मनमोहन तुझे रिझाऊं तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं(Manmohan Tujhe Rijhaun Tujhe Neet Naye Laad Ladau)

मनमोहन तुझे रिझाऊं,
तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं,

शीश गंग अर्धंग पार्वती (Sheesh Gang Ardhang Parvati)

शीश गंग अर्धंग पार्वती,
सदा विराजत कैलासी ।

शिव मृत्युञ्जय स्तोत्रम् (Shiv Mrityunjaya Stotram)

रत्नसानुशरासनं रजताद्रिश्रृंगनिकेतनं
शिञ्जिनीकृतपन्नगेश्वरमच्युतानलसायकम्।

यह भी जाने