नवीनतम लेख

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है(Man Mein Hai Vishwas Agar Jo Shyam Sahara Milta Hai)

मन में है विश्वास अगर जो,

श्याम सहारा मिलता है,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

श्याम सिंघासन हिलता है ॥


आन्धी आए तुफा आए,

कैसी भी कोई मुश्किल हो,

जीवन नैया डोल रही हो,

दीखता ना कहीं साहिल हो,

ऐसे में विश्वास भक्त का,

एक ना एक दिन फलता है,

मन में है विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


राह दिखाता हर प्रेमी को,

जीवन पथ पर साथ चले,

ऐसा है विश्वास सांवरा,

ले हाथों में हाथ चले,

श्याम सहारा बन जाता है,

जब कोई प्रेमी फिसलता है,

मन में हैं विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


जिसकी बगिया श्याम सँवारे,

महके वो फुलवारी है,

उस बगिया का फूल सदा ही,

बाबा का आभारी है,

मुरझाये ना फूल कभी वो,

हर मौसम में खिलता है,

मन में हैं विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


करले भरोसा श्याम प्रभु पर,

इधर उधर तू भटके क्यूँ,

हाकणया जब श्याम प्रभु है,

तेरी नैया अटके क्यूँ,

अंधकार के बाद ही ‘रोमी’,

सूरज रोज़ निकलता है,

मन में हैं विश्वास अगर तो,

श्याम सहारा मिलता है ॥


मन में है विश्वास अगर जो,

श्याम सहारा मिलता है,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

रोता है कोई श्याम का प्रेमी,

श्याम सिंघासन हिलता है ॥

बुद्ध देव की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में बुधदेव का महत्वपूर्ण स्थान है। वे ज्योतिषशास्त्र में एक ग्रह के रूप में जाने जाते हैं और बुद्धि, संवाद, वाणी, गणना, व्यापार, शिक्षा और तर्क का प्रतीक माने जाते हैं।

ओ मैया तेरी रहमतों ने, ये करिश्मा किया (O Maiya Teri Rehmaton Ne ye Karishma Kiya)

ओ मैया तेरी रहमतों ने,
ये करिश्मा किया,

जगत के सर पर जिनका हाथ, वही है अपने भोले नाथ(Jagat Ke Sar Par Jinka Hath Vahi Hai Apne Bholenath)

जगत के सर पर जिनका हाथ,
वही है अपने भोले नाथ,

श्याम के बिना तुम आधी - भजन (Shyam Ke Bina Tum Aadhi)

श्याम के बिना तुम आधी,
तुम्हारे बिना श्याम आधे,

यह भी जाने