नवीनतम लेख
मैया बधाई है बधाई है, बाबा बधाई है बधाई है,
मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है,
मैं हूँ दासी तेरी दातिए, सुन ले विनती मेरी दातिए,
मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे, तेरे भक्त रे,
मैया अम्बे मैया, लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये ॥
मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे, हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मै हूँ बेटी तू है माता, ये है जनम-जनम का नाता ।
मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान, सागर में नैया डाल दई ॥
मैंने रटना लगाई रे, राधा तेरे नाम की,
मैं उस दरबार का सेवक हूँ, जिस दर की अमर कहानी है,