नवीनतम लेख

हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai)

हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


ये मात पिता ये बंधू सखा,

ये अपना पालनहारा है,

हम सब तो इसको प्यारे है,

ये हमको जान से प्यारा है,

हम सबको बुलाकर खाटू में,

ये अपना प्यार लुटाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हो राहे कितनी कठिन मेरी,

दिखती ना हो हमको मंजिल,

मन हारा हो जब भी अपना,

एक कदम भी चलना हो मुश्किल,

ये हाथ पकड़कर बच्चो का,

उन्हें मंजिल तक पहुँचता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


जब चैन ना हो बैचेन हो दिल,

नींदे अपनी उड़ जाती है,

ऐसे में रो रो कर हमको,

जब श्याम की याद सताती है,

झट आकर के सर पे मेरे,

ये अपना हाथ फिराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम गलती पे ग़लती करते है,

फिर भी ये हमसे प्यार करे,

हम नालायक बच्चो से सदा,

मात पिता सा व्यव्हार करे,

ये कान पकड़ कर ‘रोमी’ के,

हर गलती पे समझाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


मेरी आस तू है माँ, विश्वास तू है माँ(Meri Aas Tu Hai Maa Vishwas Tu Hai Maa)

मेरी आस तू है माँ,
विश्वास तू है माँ,

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ (Jagran Ki Raat Maiya Jagran Mein Aao)

जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,

शिव ताण्डव स्तोत्रम् (Shiv Tandav Stotram)

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्।

कालाष्टमी में मंत्र जाप

सनातन हिंदू धर्म में कालाष्टमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह विशेष दिन काल भैरव बाबा को समर्पित है। यदि कोई साधक इस तिथि पर सच्चे मन से भगवान शिव के रौद्र रूप भैरव बाबा की पूजा करता है।

यह भी जाने