नवीनतम लेख

मैय्या तेरी जय जयकार (Maiya Teri Jai Jaikaar)

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है मैय्या,

अब मुझको क्या दर है मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है

तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है


हर दुख से लड़ने को, मैय्या

तेरा एक जयकारा काफ़ी है, काफ़ी है


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

दिल में लगा तेरा दरबार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता

मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता


जग में सबसे गहरा, मैय्या

तेरा और मेरा है नाता, है नाता


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


हो, तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री लिस्ट

गणेश चतुर्थी की शुरुआत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और यह पर्व चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है। यह 10 दिनों तक चलने वाला भव्य उत्सव होता है।

बुधदेव की पूजा किस विधि से करें?

ज्योतिष शास्त्र में बुधदेव को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और इन्हें ज्ञान, वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है।

रंगपंचमी के खास उपाय

रंग पंचमी का पर्व हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने होली खेली थी, और देवी-देवता भी होली खेलने के लिए पृथ्वी पर आए थे।

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है (Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jaati Hai)

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,