नवीनतम लेख

मैय्या तेरी जय जयकार (Maiya Teri Jai Jaikaar)

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है मैय्या,

अब मुझको क्या दर है मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है

तेरा दरस यहाँ भी है

तेरा दरस वहाँ भी है


हर दुख से लड़ने को, मैय्या

तेरा एक जयकारा काफ़ी है, काफ़ी है


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

दिल में लगा तेरा दरबार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता

मैं संतान, तू माता

तू मेरी जीवन दाता


जग में सबसे गहरा, मैय्या

तेरा और मेरा है नाता, है नाता


मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार


हो, तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे

मुझ पे तेरी नज़र है, मैय्या


तेरी गोद में सर है, मैय्या

अब मुझको क्या डर है, मैय्या


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार


मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

मैय्या, तेरी जय-जयकार

ओ, मैय्या, तेरी जय-जयकार

श्री शिव चालीसा

श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।
कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान।।

भोले ने जिसे चाहा, मस्ताना बना डाला (Bhole Ne Jise Chaha Mastana Bana Dala)

भोले ने जिसे चाहा,
मस्ताना बना डाला ॥

फाल्गुन माह प्रदोष व्रत उपाय

फाल्गुन मास में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। फाल्गुन मास में प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

बालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Balaji Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rjhane Aaya Hun)

बालाजी तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥