नवीनतम लेख

मोको कहां ढूंढे रे बंदे(Moko Kahan Dhunde Re Bande)

मोको कहां ढूंढे रे बंदे,

मैं तो तेरे पास में ।

मोको कहां ढूंढे रे बंदे,

मैं तो तेरे पास में ।

ना तीरथ में ना मूरत में,

ना एकांत निवास में ।

ना मंदिर में, ना मस्जिद में,

ना काबे कैलाश में ।

मैं तो तेरे पास में ।


ना मैं जप में, ना मैं तप में,

ना मैं व्रत उपवास में ।

ना मैं क्रिया क्रम में रहता,

ना ही योग संन्यास में ।

मैं तो तेरे पास में ।


नहीं प्राण में नहीं पिंड में,

ना ब्रह्माण्ड आकाश में ।

ना मैं त्रिकुटी भवर में,

सब स्वांसो के स्वास में ।

मैं तो तेरे पास में ।


खोजी होए तुरंत मिल जाऊं,

एक पल की ही तलाश में ।

कहे कबीर सुनो भाई साधो,

मैं तो हूँ विश्वास में ।

मैं तो तेरे पास में ।


मोको कहां ढूंढे रे बंदे,

मैं तो तेरे पास में ।

वृश्चिक संक्रांति पर विशेष योग

हर संक्रांति में भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसे संक्रांति कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है

शनि प्रदोष व्रत मुहूर्त और तारीख

सनातन हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। बता दें कि प्रदोष व्रत महीने में दो बार आता है। पर प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ने पर उसे शनि त्रयोदशी के नाम से जाना जाता है।

जय अम्बे जगदम्बे मां (Jai Ambe Jagdambe Maa)

जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए।
त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥

मीरा दीवानी हो गयी रे (Meera Deewani Ho Gayi Re..)

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥

यह भी जाने