नवीनतम लेख

ऊँचे ऊँचे वादी में (Oonchi Oonchi Wadi From omg 2 Movie Bhajan)

ऊँचे ऊँचे वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँचे ऊँचे वादी में

बसते हैं भोले शंकर


कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन

गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन

शंभू!


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर


भोले भोले शंकर भोले भोले

भोले भोले शंकर भोले


रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शी शंकरा

रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शी शंकरा शंकरा


हर हर शंभू कहाँ नहीं तू

मेरे शंभू

तू ब्रह्मा तू विष्णु

हर घर हर मन शंभू


इक छोटे रुद्राक्ष में

बड़े पहाड़ में शंभू

बारिक धागे में दिखता

गहरी नदी में शंभू


अलख निरंजन मेरे दिगंबर

बांध ले अपने बंधन में

शिव तेरा ध्यान अगर भूल जाऊं

तो मैं मर जाऊं


प्यार से तेरे सबका जीवन चले

खुशियाँ तू देवे सबके कष्ट हरे


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

भोले भोले शंकर भोले

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

शंभू!


पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर

मैं उसका दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना


झूठी ये दुनिया सारी झूठा ये जमाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना


कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन

गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन

शंभू!


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर


भोले भोले शंकर भोले भोले

भोले भोले शंकर भोले


रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शि शंकरा

रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शि शंकरा शंकरा


भोले भोले शंकर भोले

भोलेनाथ है वो मेरे, भोलेनाथ हैं (Bholenath Hai Vo Mere Bholenath Hai)

हर इक डगर पे हरपल,
जो मेरे साथ हैं,

मेरी बालाजी सुनेंगे फरियाद(Meri Balaji Sunenge Fariyad)

मेरी बालाजी सुनेंगे फरियाद,
बालाजी ज़रूर सुनेंगे,

सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी(Sab Kuch Mila Re Bhole Rahmat Se Teri)

सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera)

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
वाल्मीकि अति दुखी दीन थे,