नवीनतम लेख

पार करो मेरा बेडा भवानी - नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

पार करो मेरा बेडा भवानी,

पार करो मेरा बेडा।


गहरी नदिया नाव पुरानी,

दया करो माँ आद भवानी।

सब को आसरा तेरा भावी,

पार करो मेरा बेडा॥


मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,

मैया जगादो किस्मत सोई।

देखिओ ना गुण मेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥


जगजननी तेरी ज्योति जगाई,

एक दीदार की आस लगाई।

ह्रदय करो बसेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥


भक्तो को माँ ऐसा वर दो,

प्यार की एक नज़र माँ करदो।

छुटे पाप लुटेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥

हुई गलियों में जय जयकार (Hui Galiyon Mein Jai Jaikaar)

हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार ॥

मां दुर्गा के पवित्र मंत्र

मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा की आराधना और भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस साल मार्गशीर्ष दुर्गाष्टमी 8 दिसंबर 2024, रविवार को पड़ रही है।

मासिक शिवरात्रि: भगवान शिव नमस्काराथा मंत्र

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। नवंबर माह की शिवरात्रि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ती है, और यह दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने का उत्तम अवसर है।

जानकी नाथ सहाय करें (Janaki Nath Sahay Kare)

जानकी नाथ सहाय करें
जानकी नाथ सहाय करें,