नवीनतम लेख

पार करो मेरा बेडा भवानी - नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

पार करो मेरा बेडा भवानी,

पार करो मेरा बेडा।


गहरी नदिया नाव पुरानी,

दया करो माँ आद भवानी।

सब को आसरा तेरा भावी,

पार करो मेरा बेडा॥


मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,

मैया जगादो किस्मत सोई।

देखिओ ना गुण मेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥


जगजननी तेरी ज्योति जगाई,

एक दीदार की आस लगाई।

ह्रदय करो बसेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥


भक्तो को माँ ऐसा वर दो,

प्यार की एक नज़र माँ करदो।

छुटे पाप लुटेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥

उत्तपन्ना एकादशी 2024, पूजा विधि

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाने वाला उत्पन्ना एकादशी का पर्व भगवान विष्णु और देवी एकादशी की आराधना का विशेष दिन है।

सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को (Suraj Ki Garmi Se Jalte Hue Tan Ko)

जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरुवर की छाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया। मेरे राम ॥

शुरू हो रही है राम कहानी - भजन (Shuru Ho Rahi Hai Ram Kahani)

शुरू हो रही है राम कहानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी,

नगर मे जोगी आया यशोदा के घर आया(Nagar Mein Jogi Aaya Yashoda Ke Ghar Aaya )

नगर मे जोगी आया,
भेद कोई समझ ना पाया।