नवीनतम लेख

सजधज कर जिस दिन, मौत की शहजादी आएगी (Saj Dhaj Kar Jis Din Maut Ki Sahjadi Aayegi)

सजधज कर जिस दिन,

मौत की शहजादी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


छोटा सा तू,

कितने बड़े अरमान हैं तेरे,

मिट्टी का तु,

सोने के सामान हैं तेरे,

मिट्टी की काया मिट्टी में,

जिस दिन समाएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


पर खोल ले तू पंछी,

पिंजरा तोड़ के उड़ जा,

माया महल के सारे,

बंधन छोड़ के उड़ जा,

धड़कन में जिस दिन,

मौत तेरी गुनगुनायेगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


अच्छे किए तूने करम,

तो पाया मानुष तन,

और पाप की क्यों भटका,

है ये पापी तेरा मन,

ये पाप की नैया तुझको,

एक दिन डुबाएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


जैसा किया है तुने,

तेरे साथ जायेगा,

बोये है काँटे तूने,

कैसे फूल पायेगा,

ये पाप कि गठरी,

तुझे एक दिन डुबायेगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


भाई भतीजे बन्धू सब,

मतलब के है सारे,

कोइ नही कुछ काम,

तेरे आएँगे प्यारे,

करनी हि तेरी बावरे,

संग तेरे जाएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


सजधज कर जिस दिन,

मौत की शहजादी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥

माघ माह के जरूरी उपाय

अपने इष्ट देवता की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। हर व्यक्ति का कोई न कोई इष्ट देव होता है। कोई भगवान विष्णु को मानता है, तो कोई भगवान शिव को।

आओ आओ गजानन आओ (Aao Aao Gajanan Aao )

आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

जिसको जीवन में मिला सत्संग है (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)

जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है ।

काल भैरव जयंती: कथा और पूजा विधि

हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का विशेष महत्व है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये तिथि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।

यह भी जाने