नवीनतम लेख

सजधज कर जिस दिन, मौत की शहजादी आएगी (Saj Dhaj Kar Jis Din Maut Ki Sahjadi Aayegi)

सजधज कर जिस दिन,

मौत की शहजादी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


छोटा सा तू,

कितने बड़े अरमान हैं तेरे,

मिट्टी का तु,

सोने के सामान हैं तेरे,

मिट्टी की काया मिट्टी में,

जिस दिन समाएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


पर खोल ले तू पंछी,

पिंजरा तोड़ के उड़ जा,

माया महल के सारे,

बंधन छोड़ के उड़ जा,

धड़कन में जिस दिन,

मौत तेरी गुनगुनायेगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


अच्छे किए तूने करम,

तो पाया मानुष तन,

और पाप की क्यों भटका,

है ये पापी तेरा मन,

ये पाप की नैया तुझको,

एक दिन डुबाएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


जैसा किया है तुने,

तेरे साथ जायेगा,

बोये है काँटे तूने,

कैसे फूल पायेगा,

ये पाप कि गठरी,

तुझे एक दिन डुबायेगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


भाई भतीजे बन्धू सब,

मतलब के है सारे,

कोइ नही कुछ काम,

तेरे आएँगे प्यारे,

करनी हि तेरी बावरे,

संग तेरे जाएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥


सजधज कर जिस दिन,

मौत की शहजादी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी,

ना सोना काम आएगा,

ना चांदी आएगी ॥

दुःख की बदली, जब जब मुझ पे छा गई(Dukh Ki Badli Jab Jab Mujhpe Cha Gayi )

दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे (Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare )

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,

सोमवती अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ

साल 2024 की पौष माह की अमावस्या सोमवार, 30 दिसंबर को पड़ रही है। यह साल 2024 की आखिरी अमावस्या होने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा का विधान है।

आये जी आये नवराते (Aaye Ji Aaye Navrate)

आये जी आये नवराते आये,
भक्तों को मैया दर्शन दिखाएं,

यह भी जाने