नवीनतम लेख

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है (Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai)

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥


मोर मुकुट सर गल बन माला, केसर तिलक लगाए,

वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए ।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥


गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को शयामल भाया,

तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया ।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥


नरसी ने खडताल बजा के सांवरिया को रिझाया,

शबरी ने अपने हाथों से प्रभु को बेर खिलाया ।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥


राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पाए,

आराधन कर राधे राधे काहना भागे आए ।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥


सिमरन का रस जिसको आया, वो ही जाने मन में,

निराकार साकार होतरे भगतों के आँगन में ।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥


श्याम सलोना कुंजबिहारी नटवर लीलाधारी,

अन्तर्वासी हरिअविनाशी लागे शरण तिहारी ।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥


श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥

क्या करे इन हाथों का, इतने इतने हाथ (Kya Karein In Hathon Ka Itne Itne Haath)

क्या करे इन हाथों का,
इतने इतने हाथ,

चैत्र नवरात्रि पूजा नियम

चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म के पावन त्योहारों में से एक है। यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है - चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पूजा के दौरान कुछ नियमों का भी पालन करना होता है।

श्री सङ्कटनाशन गणेश स्तोत्रम्

प्रणम्य शिरसा देवंगौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मेरनित्यमाय्ःकामार्थसिद्धये॥

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए (Aarambh Kijiye, Prarambh Kijiye)

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,
त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,