नवीनतम लेख

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है,

जग से हार करके,

तेरे पास आ गया है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


हारे का है सहारा है तू,

बिगड़ी बनाने वाला है तू,

मेरा दिल तड़प तड़प कर,

तुझको पुकारता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


नैया मेरी मजधार पड़ी,

भव से करो पार श्याम धणी,

तू बन जा मेरा खिवैया,

ये गरीब चाहता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


श्याम सुन्दर मेरे खाटू नरेश,

हर लो मेरे अब सारे कलेश,

खाटू धाम तेरा निराला,

मेरे मन को मोहता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


तेरे नाम का दीवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है,

जग से हार करके,

तेरे पास आ गया है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥

शुरू हो रही है राम कहानी - भजन (Shuru Ho Rahi Hai Ram Kahani)

शुरू हो रही है राम कहानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी,

श्री कृष्ण चालीसा ( Shri Krishna Chalisa)

बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम ।
अरुण अधर जनु बिम्बफल, नयन कमल अभिराम ॥

मैं आया हूं तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे - भजन (Main Aaya Hoon Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare)

मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे ॥

दर्श अमावस्या के उपाय क्या हैं?

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो पितरों को समर्पित है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना, तर्पण और दान किया जाता है।